संभावित भारी वर्षा की चेतावनी पर सर्तकता
अजमेर (अजमेर मुस्कान) । थाना क्रिश्चियनगंज पर सीएलजी सदस्य, शांति समिति सदस्य, सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र सदस्यो की मीटिंग का आयोजन थाना स्थित बाल मित्र कक्ष में किया गया। मीटिंग में क्षेत्र के गणमान्य सदस्य भी उपस्थित थे । गणमान्य सदस्यो से इलाका थाना की कानून व्यवस्था, शांति व्यवस्था सम्बंधी विषयो पर विचार विमर्श किया गया। आने वालों त्यौहारो ईद, भडल्या नवमी, व अन्य उत्सव के आयोजन को लेकर चर्चा की गई।
जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्य कमल गंगवाल एवम् राजेंद्र गांधी ने बताया कि मीटिंग में संभावित वर्षा की चेतावनी के मद्देनजर सतर्कता, बचाव एवम् जागरूकता के लिए सुझाव रखे गए । अपने अपने क्षेत्र में जलभराव क्षेत्र में बच्चो को नाले, गड्ढे, पानी से दूर रखने पर जोर दिया । सभी सदस्यगण ने अपने-अपने विचार रखे । क्षेत्र की कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले लोगों की सूचना गोपनीय रूप से पुलिस को देने बाबत बताया गया । इस अवसर पर थानाधिकारी करणसिंह खंगारोत ने थाना क्षेत्र की गतिविधियों से अवगत कराते हुए हर क्षेत्र में पुलिस व क्षेत्रवासियों के साथ सामूहिक बैठक कर सुरक्षा के उपाय करे । साथ ही सभी क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे अपने अपने घरों में व अपने प्रतिष्ठानों में नितांत आवश्यक है व अपने आस पड़ोसियों को भी इसके लिए प्रेरित करें। इस दौरान उपस्थित सदस्यो ने थानाधिकारी करणसिंह को उत्कृष्ट कार्यों के लिए डीजी डिस्क से सम्मानित होने पर माला पहना कर अभिनंदन किया ।
मीटिंग में राजेश जादम, राजेंद्र गांधी, खीमसिंह रावत, बबिता इनानी, कमल गंगवाल, विजय पांड्या, अनिल पाटनी, भंवरसिंह कछावा, दीपसिंह शेखावत, प्रवीण जैन, दिनेश शर्मा, मुकेश आहूजा, चंद्रप्रकाश सहित अन्य उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ