Ticker

6/recent/ticker-posts

आनासागर के गेज के कम होने पर सुभाष उद्यान की सड़क पर यातायात किया जाएगा सुचारू

आनासागर के गेज के कम होने पर सुभाष उद्यान की सड़क पर यातायात किया जाएगा सुचारू

आनासागर के चैनल गेटों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। आनासागर के चैनल गेटों के रेगुलेशन के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में किया गया ।

जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने कहा कि बिपरजॉय चक्रवात के कारण आनासागर में अतिरिक्त पानी की आवक रही। अतिरिक्त जल के निकास की व्यवस्था के सम्बन्ध में चर्चा के लिए बैठक ली गई। बैठक में नगर निगम के आयुक्त सुशील कुमार ने जल भराव वाले क्षेत्रों की वस्तु स्थिति से अवगत कराया। निचले इलाकों में जल भराव से आज मन को होने वाली परेशानी से बचाने पर भी चर्चा की गई।

उन्होंने कहा कि आनासागर के चैनल गेटों के खोलने से सुभाष उद्यान की सड़क पर आवामगन रोका गया है। आनासागर के गेज के कम होने पर इस रोड से यातायात सुचारू किया जाएगा। वर्तमान मेें आनासागर का भराव 13 फीट 10 इंच है। इसको 11 फीट पर लाने के लिए सहमति बनी। आमजन की सुरक्षा तथा सुविधा दोनों का ध्यान रखते हुए प्रशासन द्वारा निर्णय लिया जाएगा। गुरूवार 29 जून के पश्चात गेटों को 18-18 इंच ही खोलकर एस्कैप चैनल के माध्यम से ही निकासी सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही मानसून के दौरान बारिश की तीव्रता के आधार पर ही आनासागर के चैनल गेटों को खोलने तथा बन्द करने की कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने कहा कि फॉयसागर और आनासागर के जोड़ने वाली बांडी नदी की सफाई करवाई जाएगी। इसके अतिरिक्त बांडी  नदी के साथ-साथ आनासागर एस्कैप चैनल के अतिक्रमणों का चिन्हीकरण अजमेर विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम द्वारा किया जाएगा। मानसून से पूर्व इन अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही की जाएगी। एस्कैप चैनल में जल प्रवाह में आने वाली बाधाओं को दूर किया जाएगा। खानपुरा तालाब में कचरे एवं अन्य सामग्री को गिरने से रोकने की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव ए.यू.खान, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियन्ता महेश राठी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता अशोक तंवर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ