Ticker

6/recent/ticker-posts

विशाल एवम् भव्य गौ कथा तैयारियों हेतु बैठक संपन्न

विशाल एवम् भव्य गौ कथा तैयारियों हेतु बैठक संपन्न

समुचित व्यवस्था हेतु जिम्मेदारियां सौंपी

अजमेर (अजमेर मुस्कान) । विशाल दिव्य धेनुमानस गौ कथा का आयोजन आगामी 14 से 18 जून तक बी के कौल नगर स्थित प्राचीन बालवीर हनुमान मंदिर हनुमान वाटिका में प्रतिदिन सांय 4 से 7 बजे तक किया जाएगा । 

प्रवक्ता राजेंद्र गांधी ने बताया कि कथा का वाचन पूज्य नंदनी सारस्वत श्री धाम वृंदावन के मुखारविंद द्वारा किया जायेगा।  कथा की पूर्णाहुति एवम् हवन 19 जून को होगा। कोर कमेटी सदस्य इंजनियर अशोक शर्मा, महेंद्र जैन मित्तल ने जानकारी दी कि कथा रणनीति एवम् व्यवस्था हेतु एक मीटिंग का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया । जिसमे शहर के अनेक गौ भक्तो ने भाग लिया एवम् अपने सुझावों एवम् कथा की तैयारियों के लिए विचारो से अवगत कराया ।  इस अवसर पर कोर कमेटी सदस्य राजेंद्र प्रसाद मित्तल ने व्यवस्था एवम् कार्यक्रम की रूपरेखा रखी । कथा के प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डाला । 

सुनील दत्त जैन, सुभाष काबरा ने उपस्थित जनों से बिंदुवार चर्चा कर इच्छा अनुरूप व्यवस्थाओ की जिम्मेदारी दी ।  भूपेश सांखला, नितिन गुप्ता, सुनील गोयल, सत्यनारायण अग्रवाल, संजय अरोडा, मोहनलाल खंडेलवाल, विमल जैन, सुषमा अग्रवाल, आभा गांधी, अंजना मित्तल, वीनू गुप्ता, मंजू अग्रवाल, राजेंद्र पंवार, अशोक टाक, कैलाश अग्रवाल, ओमप्रकाश गर्ग, दिनेश सांखला, कमल पंवार, उत्तम चंद, दिनेश कुमार, नंदकिशोर, जगदीश ऐरन, मंगल चंद मित्तल, श्यामबाबू मोदी, मदनलाल खंडेलवाल, श्यामबिहारी शर्मा, नरेश डानी सहित अन्य उपस्थित थे । गौ भक्तो, श्रद्धालुओ, गणमान्य व्यक्तियों, आमजन को पीले चावल देकर कथा में आमंत्रित किया जाएगा । 14 जून को प्रातः कलश यात्रा निकाली जाएगी । जिसमे  महिलाओ को अधिक से अधिक संख्या में आने के लिए आमंत्रित किया गया । आवास, पंडाल, कार्यालय, प्रसाद वितरण, मंच व्यवस्था आदि के लिए जिम्मेदारों को कार्यभार सौंपा गया ।

भूमिपूजन शनिवार को

भव्य गौ कथा के लिए कथा स्थल पर शनिवार को सुबह 11.15 बजे विधि विधान से पूजा पाठ कर भूमिपूजन किया जाएगा । साथ ही गौ माता की पूजा कर कथा की सफल आयोजन के लिए प्रार्थना की जाएगी । तत्पश्चात  पंडाल लगाने का कार्य शुरू किया जाएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ