Ticker

6/recent/ticker-posts

गौ कथा व्यवस्था हेतु बैठक संपन्न

तैयारियों के लिए दायित्व सौंपे

गौ कथा व्यवस्था हेतु बैठक संपन्न

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
विशाल दिव्य धेनुमानस गौ कथा का आयोजन आगामी 14 से 18 जून तक बी के कौल नगर स्थित प्राचीन बालवीर हनुमान मंदिर हनुमान वाटिका में प्रतिदिन सांय 4 से 7 बजे तक किया जाएगा । 

प्रवक्ता अशोक टांक एवम् राजेंद्र गांधी ने बताया कि कथा का वाचन पूज्य नंदनी सारस्वत श्री धाम वृंदावन के मुखारविंद द्वारा किया जायेगा।  कथा की पूर्णाहुति एवम् हवन 19 जून को होगा। कोर कमेटी सदस्य इंजनियर अशोक शर्मा, महेंद्र जैन मित्तल ने जानकारी दी कि कथा रणनीति एवम् व्यवस्था हेतु एक मीटिंग का आयोजन  बी के कौल नगर स्थित होटल अंटालिका में किया गया । जिसमे शहर के अनेक गौ भक्तो ने भाग लिया एवम् अपने सुझावों एवम् कथा की तैयारियों के लिए विचारो से अवगत कराया ।  

इस अवसर पर कोर कमेटी सदस्य राजेंद्र प्रसाद मित्तल ने कहा कि भीषण गर्मी और बरसात को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाओं हेतु वाटर फ्रूफ टेंट लगाने पर सहमति जताई । भूपेश सांखला , हरीश गिदवानी, राजकुमार गर्ग , आभा गांधी , नितिन गुप्ता, सुनील गोयल, सत्यनारायण अग्रवाल,  सहित अन्य ने भी सुझाव दिए ।  सुभाष काबरा, राजेंद्र पंवार, मोहन खंडेलवाल ने सभी गौ भक्तो से अधिक से अधिक संख्या में आमजन को गौकथा से जोड़ने और श्रद्धालुओं एवम् भक्तो से आने का अनुरोध किया हैं । साथ ही कथा से पूर्व भूमिपूजन कर स्थान का शुद्धिकरण जायेगा । मंच संचालन विमल जैन ने किया ।  

इस अवसर पर जगदीश ऐरन, मंगलचंद मित्तल, श्यामबिहारी शर्मा, बाबूलाल टांक, अनुप कमल, श्याम मोदी, नंदकिशोर, योगेश कुमार, दिनेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे । आभा गांधी ने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अगली मीटिंग 8 जून को मंदिर परिसर में होगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ