Ticker

6/recent/ticker-posts

बालश्रम नहीं कराने के लिए किया जागरूक

बालश्रम नहीं कराने के लिए किया जागरूक

भिक्षा नही शिक्षा की जरूरत हैं

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अंतर्राष्ट्रीय बालश्रम निषेध दिवस के अवसर पर चाइल्ड लाइन एवम् लायंस क्लब अजमेर प्रथ्वीराज द्वारा बाल श्रम निषेध के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया । इस अवसर पर मानव तस्करी विरोधी इकाई के थानाधिकारी अशोक विश्नोई के नेतृत्व में रैली निकाली गई, जो नया बाजार, पुरानी मंडी, मदार गेट, गांधी बाजार, पृथ्वीराज मार्ग, चूड़ी बाजार होती हुई राजकीय संग्रहालय पर विश्राम लिया । जहां से कुछ समय बाद पुनः शुरू होकर लक्ष्मी चौक, धानमंडी, दरगाह बाजार, नला बाजार होती हुई क्लॉक टावर पर समाप्त हुई । रैली के दौरान व्यापारियों, ठेला चालको, गुमटी संचालकों को समझाया गया कि बच्चो से श्रम नही कराएं, ये कानूनन अपराध हैं । साथ ही बच्चो को भिक्षा नहीं देने की अपील की गई । बल्कि उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित करने की जरूरत बताई गई । व्यापारियों से हस्ताक्षर करवाए गए । 

इस दौरान लायन्स मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी, अजमेर शहर व्यापार महासंघ के प्रवक्ता कमल गंगवाल, चाइल्ड लाइन के कुशालसिंह रावत, वनिता पंवार एवम् उनकी टीम के सदस्य सहित अन्य मौजूद थे । इस अवसर पर गंगवाल व गांधी ने कहा कि हर व्यापारी सुनिश्चित करे कि अपने संस्थान में बाल श्रम नही कराएंगे । सरकारी प्रयासों एवम् प्रतिबंधों के अलावा जनसहयोग एवम् आमजन का सहयोग जरूरी हैं । लायंस क्लब के राजेंद्र गांधी ने कहा कि बालश्रम आर्थिक एवम् सामाजिक समस्या हैं । हम सबको सक्रिय होकर बालश्रम को खतम कर सकते हैं । उन्हे सही। मार्गदर्शन देकर शिक्षा के साथ संस्कारों पर भी ध्यान देने की आवश्यकता हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ