जोधपुर (अजमेर मुस्कान)। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड 18 ई सेक्टर स्थित श्री राम पार्क के सामने 02 जुलाई रविवार को एक शाम मां झंडेवाली एवं बाबा श्याम के नाम भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
आयोजन कर्ता डिंपल कौर बेदी ने बताया कि कार्यक्रम में बाबा का भजन संध्या शाम 6:15 बजे से प्रारंभ होगी। राजस्थान के प्रसिद्ध कलाकार सोनू वाधवानी, स्वाति अरोड़ा, ईश्वर गौरवानी, की भजन प्रस्तुति रहेगी।
जिसका पोस्टर विमोचन भारतीय जनता पार्टी जोधपुर शहर जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल व वार्ड 19 पार्षद महेश परिहार के कर कमलों से किया गया।
इस अवसर पर जानकी, सुधा, रेखा, साधना, मधु, अंशु, सीमा, पूजा, निकिता, शिव, देविल सेन, माथुर, राज रामचंदानी, रोकी, हेमंत, हनी, पुनीत, दीपक, सनी भरत आडवाणी एवं रामु सेवादारी एवं भक्तजन उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ