Ticker

6/recent/ticker-posts

महाराजा दाहिरसेन के बलिदान दिवस पर हर घर पर जलाएं दीपकर : महामंडलेश्वर

मुख्य समारोह शुक्रवार को विजेता होंगे पुरस्कृत

महाराजा दाहिरसेन के बलिदान दिवस पर हर घर पर जलाएं दीपकर : महामंडलेश्वर

संतों ने किया रंगीन फोल्डर का विमोचन

अजमेर (अजमेर मुस्कान) । महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन ने गुरुवार को महाराजा दाहिर सेन के 1311वें बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत कहां की वे एक सच्चे राष्ट्र नायक थे जिन्होंने देश की रक्षा के लिए न सिर्फ अपने प्राणों की अपितु पूरे परिवार की आहूति दी। ऐसे युगपुरुष के बलिदान दिवस पर हम सभी को अपने अपने घरों में दीपक जलाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करनी चाहिए।

अजय नगर स्थित मंदिर परिसर में आयोजित समारोह के अंतर्गत महामंडलेश्वर ने अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा संग्रहित रंगीन फोल्डर का विमोचन किया । इस फोल्डर में उनके जीवन परिचय व स्मारक की जानकारी उपलब्ध कराई गई है।  दहारसेन हमारे पूर्वज रहे हैं जिन पर हर किसी को गर्व करना चाहिए। इस अवसर पर महंत स्वरूप दास उदासीन, महंत हनुमान राम, स्वामी श्यामदास, स्वामी ईश्वरदास, महंत अर्जुन राम, स्वामी आत्म दास, साईं राजूराम, साईं गौतम, भाई फतन दास के साथ सिंधी समाज महासमिति के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेंद्र कुमार तीर्थनी महानगर अध्यक्ष नरेंद्र बसराणी, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

समिति के संयोजक कंवल प्रकाश किशनानी ने समारोह की जानकारी देते हुए बताया कि रंगीन फोल्डर में महाराजा दाहिर सेन, उनकी पत्नी लाडी बाई, दोनों पुत्रियां सूर्य कुमारी व परमल के त्याग के बारे में गाथा के साथ-साथ दहार सेन सस्मारक पर स्थित। सिंधु संग्रहालय की विस्तृत जानकारी दी गई है

पूर्व संध्या पर दीपदान व हिंगलाज माता पूजन

महाराजा दाहिरसेन के बलिदान दिवस पर हर घर पर जलाएं दीपकर : महामंडलेश्वर

महाराजा दाहरसेन के बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर समारोह समिति  की महाराजा दाहरसेन की विशाल प्रतिमा पर पुष्पमाला व श्रृद्धासुमन अर्पित करते हुये गगनभेदी नारे भारत माता की जय, जब तक सूरज चांद रहेगा महाराजा दाहरसेन तेरा नाम रहेगा, महाराजा दाहरसेन का यह बलिदान याद करेगा हिन्दुस्तान......... कार्यकर्ताओं ने लगाये एवं के.जी ज्ञानी ने महाराजा दाहरसेन पर गीत प्रस्तुत किया। इससे पूर्व हिंगलाज माता पूजन के साथ जगद्गुरू श्रीचन्द्र भगवान की पवित्र धूणी पूजन व महापुरूषों की मूर्तियों पर भी श्रृद्धासुमन अर्पित किये गये। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश जेठरा ने किया।

इस अवसर पर  कवंल प्रकाश किशनानी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, विनित लोहिया, राजेश टेकचंदानी, अमर सिंह, जय प्रकाश मंघानी, बाबा खेमचंद नारवानी, के.जी. ज्ञानी, रितू मोती रानी, निर्मला लेखवानी, साक्षी पमनानी, हेमा भूरानी, नीतू मोटवानी, कान्ता मनकानी, कोमल लालवानी, वंदना गोल्हारी, मंजू चैनानी, दीपा पारवानी, दिलीप भूरानी, कमलेश शर्मा, प्रदीप हीरानंदानी, प्रदीप बी.एस. टांक, महेश टेकचंदानी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।  

समारोह के सभी कार्यक्रमों में नगर निगम अजमेर, अजमेर विकास प्राधिकरण, पयर्टन विभाग, भारतीय सिंधु सभा महिला ईकाई, सिंधी लेडिज क्लब, सिंधी युवा संगठन, सिंधु शोध पीठ म.द.स. विश्वविद्यालय, भारतीय इतिहास संकल्न, सिंधुपति महाराजा दाहरसेन विकास व समारोह समिति का सहयोग रहा।

मुख्य समारोह 16 जून को स्मारक पर आयोजन-

सिन्ध व हिन्द आधिरित सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ 16 जून को सांय 6 बजे दाहरसेन स्मारक पर किया जायेगा। हिंगलाज माता पूजन, गीत, संगीत, नृत्य एवं अन्य प्रतिभाऐं अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी व सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा। संत महात्माओं का आर्शीवचन प्राप्त होगा। अखंड भारत के लिये सिन्ध के मानचित्र पर रक्षा सूत्र भी बांधे जायेगें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ