Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धी बाल संस्कार शिविर में भाषा के साथ इतिहास का भी ज्ञान - शर्मा

सिन्धी बाल संस्कार शिविर में भाषा के साथ इतिहास का भी ज्ञान - शर्मा

अजमेर में चल रहे सातवें सिन्धी बाल संस्कार शिविर का समापन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सिन्धी बाल संस्कार शिविरों में विद्यार्थियों को सिन्धी मातृभाषा के ज्ञान के साथ इतिहास की भी जानकारी मिल रही है। विद्यार्थियों को देश धर्म पर मान करने व संस्कृति का सम्मान करने का गौरव प्राप्त हो रहा है। ऐसे विचार भारतीय सिन्धु सभा महानगर की ओर से धोला भाटा ईकाई की ओर से लीलेश्वर महादेव मन्दिर पर चल रहे संस्कार शिविर के समापन समारोह पर प्रभारी कमलेश शर्मा ने प्रकट किये। श्री शर्मा ने विद्यार्थियों को शिविर में सम्मिलित होने पर प्रदेश की ओर से प्राप्त प्रशस्ति पत्र भी वितरित किये।

महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी ने बताया कि सातवें बाल संस्कार शिविर में भाषा का अध्ययन कार्य सोनी आहूजा, मंजू दीदी व योग व्यायाम मोहनलाल जी के उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित किया गया। समाजसेवी नन्दलाल धनवाणी ने सभी का स्वागत किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ आराध्यदेव झूलेलाल,सिन्ध व हेमू कालाणी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया। मंच का संचालन किशोर वासवाणी ने किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में हा मा सिन्धी आहियां.....मोहित, भाविका, कीर्ति, जिए सिन्ध सिन्ध वारा...... काशवी, हथ मथे खणे....... धर्म ने प्रस्तुत किये।

शिविर को सफल बनाने में मनीष गुवालाणी, मोहन तुलस्यिाणी, नरेन्द्र बसराणी, मोहन कोटवाणी, लक्ष्मीचन्द लालवाणी, किशन नेभवाणी  सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ