Ticker

6/recent/ticker-posts

जेल प्रहरी आन्दोलन को संयुक्त श्रमिक समन्वय समिति का समर्थन

जेल प्रहरी आन्दोलन को संयुक्त श्रमिक समन्वय समिति का समर्थन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
गत सात दिनों से अन्न का त्याग करके, पानी पीकर अपनी ड्यूटी कर रहे जेल प्रहरियों के आन्दोलन को संयुक्त श्रमिक समन्वय समिति ने समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

संयुक्त श्रमिक समन्वय समिति, अजमेर के अध्यक्ष मोहन चेलानी ने कहा कि जेल प्रहरी जनवरी माह से वेतन विसंगति को दूर करने की मांग कर रहे हैं। समझौता होने के 6 माह बाद भी उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं किया जा रहा है। सेना और पुलिस कर्मियों को ट्रेड यूनियन बनाने का अधिकार नहीं है, इसलिए हमारा कर्तत्य है, कि उनकी मांगों और अधिकारों के लिए हम इनका समर्थन करें।

जेल प्रहरी आन्दोलन को संयुक्त श्रमिक समन्वय समिति का समर्थन

समन्वयक सुनीत पुट्टी ने बताया कि संयुक्त श्रमिक समन्वय समिति से संलग्न - नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन, अजमेर, राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलॉईज यूनियन अजमेर, हिन्द मजदूर सभा, अजमेर, एच.एम.टी. एम्पलॉईज यूनियन, अजमेर, अजमेर जिला भवन एवं निर्माण मजदूर यूनियन, राज.स्टेट रोडवेज एम्पलॉईज, यूनियन (एटक) अजमेर, ऑल इंडिया पोस्टल एम्पलॉईज, यूनियन अजमेर, सीपीडब्ल्यूडी ऑफिस स्टॉफ एसोसिएशन, अजमेर अखिल राज. सहकारी बैंक एम्पलॉईज, यूनियन, नॉदर्न जोन इन्श्योरेन्स एम्पलॉईज एसोसिएशन, अजमेर, राज. राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ, (एकीकृत) अजमेर, मेडिकल एवं सेल्स रिप्रजेन्टेटिव यूनियन अजमेर, इंजीनियिरिंग लघु उद्योग एम्पलॉईज, यूनियन अजमेर, फूड इण्डस्ट्रीज एम्पलॉईज यूनियन, अजमेर, बी.एस.एन.एल. एम्पलॉईज यूनिय अजमेर, इन्कम टैक्स एम्पलॉईज फैडरेशन अजमेर, अखिल राजस्थान सहकारी बैंक अधिकारी एसोसिएशन, दरगाह कमेटी कर्मचारी विकास संगठन, अजमेर। सहित 18 संगठनों जेलप्रहरियों के समर्थन में ज्ञापन देने आए हैं। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन के मंडल सचिव अरूण गुप्ता, राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के कान्ती कुमार शर्मा, नॉर्थ जॉन इन्श्योरेन्स एम्पलॉईज एसोसिएशन के वीरेन्द्र कुमार यादव, ने कहा कि प्रदेशभर में 800 से अधिक जेल प्रहरी, अनशन के चलते अस्पतालों में ईलाज करवा रहे हैं, जो पूरे केडर का 50 प्रतिशत है। ऐसी परिस्थति में जेलों की सुरक्षा पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है। इसलिए सरकार को शीघ्र समझौता लागू करना चाहिए।

इस अवसर पर मोहन चेलानी, सुनीत पुट्टी, अरूण गुप्ता, कान्ती कुमार शर्मा, करण सिंह, वी.एस.राव, सुरेश सैनी, भंवरलाल, असफर खान, बलदेव सिंह, एल.एन.मीना, वीरेन्द्र यादव, जयसिंह कलेहरी, संजय कुमार, गौरव मेहरा, जितेन्द्र शर्मा, अरविन्द यादव, उमेश माथुर, मेवालाल, कैलाशचन्द सहित अनेक कर्मचारी नेता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ