Ticker

6/recent/ticker-posts

जोधपुर : समर कैंप में सिन्धी पुस्तकें की भेंट

जोधपुर : समर कैंप में सिन्धी पुस्तकें की भेंट

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
चो हा बोर्ड स्थित सिंधु नामदेव महल में सिन्धी सेंट्रल समर कैम्प में ग्यारह दिवसीय समर कैंप में सिंधी भाषा एवं सस्कृति को बढावा देने हेतु सिंधी किताब के माध्यम से योग कविता, गीत, डांस का आयोजन प्रतिदिन किया जा रहा है। 

जोधपुर : समर कैंप में सिन्धी पुस्तकें की भेंट

अध्यापिका पिंकी चंदानी और निशा  लालवानी द्वारा संचालित कक्षा में आंठ वर्ष से अधिक उम्र के कई प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। रविवार को पंचायत द्वारा सभी बच्चों को सिंधी पुस्तकें भेंट की गई। इस पुस्तक में सिंधी भाषा, सभ्यता संस्कृति और वार_ त्यौहार और महा पुरुषों की जीवनी का समावेश है। इसी क्रम में भूमिका सेवानी द्वारा हरमोनियम बारीकियों से  सिखाया जा रहा है। शिविर संयोजक कमलेश लिमानी ने बताया कि ऐसे आयोजन से बच्चों को मोबाइल की लत से छुटकारा तो मिलता ही है साथ ही उनकी मानसिकता का विकास भी होता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ