Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधु सेंट्रल समर कैंप का शुभारंभ

सिंधु सेंट्रल समर कैंप का शुभारंभ

जोधपुर (अजमेर मुस्कान)।
पूज्य सिन्धी सेंट्रल पंचायत के तत्वाधान में छती देवी लेखुमल पारवानी की स्मृति में चो हा बोर्ड स्थित सिंधु नामदेव महल में एक जून से सिंधु सेंट्रल समर कैंप का शुभारंभ किया गया। इसमें सिंधी भाषा, सभ्यता, शिक्षा, सिंधी व्यंजन, वाद्य यंत्र सहित विभिन्न विषयों पर आधारित कक्षाएं संचालित शुरू हुई। शुभारंभ देव भगवान झूलेलाल, संत नामदेव की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी ने कहा कि समर कैंप स्वतंत्रता और आनंद का अनुभव करने का स्थान है। इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले व अच्छे संस्कार मिले यह हम सभी का कर्तव्य है । लक्ष्मण खेतानी ने कहा कि बच्चों का भी दायित्व हैं कि वह अच्छी शिक्षा व संस्कार प्राप्त कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें और देश व समाज की सेवा में लगे। 


इस अवसर पर महेश खेतानी, मुरली गंगवानी, प्रभु ठारवानी, अशोक मूलचंदानी, लखपत धनकानी, पार्षद पायल जानयानी, नंदलाल राणे, विजय नारवाणी, शिविर प्रभारी कमलेश लिमानी, भरत आवतानी, प्रकाश बुलचंदानी, भरत पहलवानी, विशाल सोनी, पंकज नारवानी, प्रदीप कोटवानी, घनश्याम आसवानी, ईश्वर देवनानी, संजय रामनानी, श्याम होतचंदानी आदि ने प्रतिभाओं का उत्साह बढ़ाया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ