अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सोमवार को पानी पीने हेतु शीतल शुद्ध जल की व्यवस्था के लिए भोलेश्वर चौक वैशाली नगर स्थित भोलेश्वर मंदिर के प्याऊ में ठंडे पानी का वाटर कूलर का उद्घाटन पंडित शंकरलाल दाधीच के द्वारा एमटी वाधवानी के हाथों से हुआ । राजा छबलानी ने अर्थिक सहयोग दिया
इसमें दीपेन्द्र ललवानी, सुरेश बुलानी वजीर भाई, किशनलाल बाकलीवाल, ओमप्रकाश हीरानंदानी, कमल मूलचंदानी, लाल बुलानी, जेठानंद जसूमल, अशोक लालवानी, राजेंद्र ललवानी, हासा भाई एवम हितेश शर्मा उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ