Ticker

6/recent/ticker-posts

महाराजा दाहरसेन रंग भरो प्रतियोगिता में बच्चों ने चित्रों पर रंग उकेरा

महाराजा दाहरसेन रंग भरो प्रतियोगिता में बच्चों ने चित्रों पर रंग उकेरा

विजेताओं के नाम घोषित 16 जून को होगा सम्मान

अजमेर (अजमेर मुस्कान) । सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन के 1311वें बलिदान दिवस पर 10 जून से सात दिवसीय प्रतियोगिताएं व देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इनमें आज महाराजा दाहरसेन रंग भरो प्रतियोगिता हरीभाउ उपाध्याय नगर स्थित दाहरसेन स्मारक पर दो वर्गों में आयोजित की गई।

महाराजा दाहरसेन की दोनो पुत्रियां युद्ध भूमि में अपना पराक्रम दिखाते हुये के दृश्य को कनिष्ठ वर्ग व वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों ने अलग अलग रंग भरकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इससे पूर्व भारतीय सिन्धु सभा द्वारा बाल संस्कार शिविरों में भी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था जिसमें 900 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों के नामों की निर्णायक मण्डल में महेश टेकचंदाणी, पुरूषोतम तेजवाणी, रूकमणी वतवाणी, कमलेश शर्मा की ओर से घोषणा की गई। जिसमे अलग अलग केन्द्र के विजेताओं में स्वामी सर्वानंद विद्या मंदिर उ. मा. विद्यालय आशांगज अजमेर कनिष्ठ वर्ग में प्रथम अंश मूलचंदानी, द्वितीय लवनी खबरानी, तृतीय योगिता भोजवानी वरिष्ठ वर्ग में प्रथम खुश्बू श्यामनानी द्वितीय दिशा सामनानी तृतीय कोमल मेंघानी प्रेम प्रकाश आश्रम, वैशाली नगर कनिष्ठ वर्ग में प्रथम परिधि मूलचंदानी, द्वितीय महिमा सेवानी, तृतीय प्रियुश गुरानी, वरिष्ठ वर्ग प्रथम लविश चेलानी, द्वितीय तमन्ना बत्रा, तृतीय मीत लालवानी श्री झूलेलाल मंदिर, वैशाली नगर, अजमेर कनिष्ठ वर्ग में प्रथम वंश कुमार आसनानी, द्वितीय लवाशी लालवानी, तृतीय सिमरन नाजवानी, वरिष्ठ वर्ग प्रथम लविशा बालानी, द्वितीय याशिका बदलानी, तृतीय साक्षी नाजवानी, पूज्य झूलेलाल मंदिर, जेपी नगर मदार कनिष्ठ वर्ग में प्रथम चारू भागवानी द्वितीय प्रिंस रामनानी तृतीय पूजा सोनी, वरिष्ठ वर्ग प्रथम गरिमा बदलानी, द्वितीय जतिन पागरानी, तृतीय लविना मोटवानी, लीलेश्वर महादेव मंदिर, संत लीलाशाह कॉलोनी, धोलाभाटा कनिष्ठ वर्ग प्रथम नविया लालवानी द्वितीय प्रांजल दीक्षित तृतीय 1 अलिशा पृथ्वानी, तृतीय 2 मान देवनानी वरिष्ठ वर्ग प्रथम सान्वी धनवानी द्वितीय माही वासवानी तृतीय पूर्वी देवनानी मेडिटेटिव पब्लिक स्कूल, अजयनगर कनिष्ठ वर्ग में प्रथम ओमनी लालवानी द्वितीय लक्ष्य शर्मा तृतीय मनीष तोतवानी वरिष्ठ वर्ग प्रथम परी खत्री, द्वितीय भूमिका मेठानी तृतीय देवेश रामचंदानी पार्वती उद्यान, संस्कार कॉलोनी, अजयनगर, अजमेर कनिष्ठ वर्ग प्रथम जान्हवी नाथानी द्वितीय राजा अठवानी, तृतीय सौरभ वरिष्ठ वर्गप्रथम अदिति जेठवानी, द्वितीय लक्षित धनवानी, तृतीय नम्रता तोलानी पूज्य पंचायत, पंचशील नगर सिंधु भवन अजमेर प्रथम तनम्य केवलानी द्वितीय डिम्पल मनकानी तृतीय चित्रांश रहे।

कबड्डी प्रतियोगिता के परिणाम विजेता टीम में पुष्पेन्द्र, हर्ष, सौरभ, दिवेश भूपेन्द्र विमल, अरविंद उपविजेता टीम में ललित साजनानी, गौरव मीरवानी, आनंद पारवानी, राजा सोनी, मुकेश आहूजा, जय सोनी, अमर सिंह, रोहित वैष्णव, लक्ष्मण चन्दीरामानी, दीपक बैरवा रहे।

बुधवार होने वाले कार्यक्रम -

14 जून को संगोष्ठी,

भारतीय इतिहास संकलन व महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय सिन्धु शोध केन्द्र, के तत्वावधान में संगोष्ठी विषय अखण्ड भारत के प्रहरी महाराजा दाहरसेन सायं 05 बजे दाहरसेन स्मारक, हरिभाउ उपाध्याय नगर, अजमेर पर होगा। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद ओंकार सिंह लखावत, अध्यक्षता प्रोफेसर एम.एम. रंगा, मुख्य वक्ता डॉ. अरविंद पारीक वक्ता डॉ. हरीश बेरी, जितेन्द्र जोशी, श्रीमती सरिता गौतम सहायक आचार्य अलग-अलग विषयों पर अपने विचार प्रकट करेंगे।

15 जून पूर्व संध्या पर स्मारक पर हिंगलाज माता पूजन व दीपदान का कार्यक्रम होगा। मुख्य समारोह, देश भक्ति आधारित व सम्मान समारोह 16 जून सांय 5 बजे से स्मारक पर ही आयोजित किया जायेगा। अलग-अलग प्रतियोगिताओं में सभी वर्गों को भाग लेने का मौका मिलेगा।

समारोह नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, पर्यटन विभाग, भारतीय सिन्धु सभा महिला इकाई, सिंधी लेडिज क्लब, सिंधी युवा संगठन, शोध पीठ म.द.स. विश्वविद्यालय, इतिहास संकलन समिति के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

समारोह में कवंलप्रकाश किशनानी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, अंजली हरवानी, महेश टेकचंदानी, राजेश टेकचंदानी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ