Ticker

6/recent/ticker-posts

हॉलीवुड गायिका मैरी मिलबेन अमेरिका में प्रधानमंत्री के सम्मुख गाएंगी राष्ट्रगान

हॉलीवुड गायिका मैरी मिलबेन अमेरिका में प्रधानमंत्री के सम्मुख गाएंगी राष्ट्रगान

विश्व योग दिवस पर भी मोदी जी के साथ मैरी ने प्रथम पंक्ति में किया योग

हॉलीवुड गायिका मैरी मिलबेन अमेरिका में प्रधानमंत्री के सम्मुख गाएंगी राष्ट्रगान

भारतीय संस्कृति शिक्षक डॉ. मोक्षराज की शिष्या हैं मिलबेन

दिल्ली (अजमेर मुस्कान)। राजस्थान के डॉ. मोक्षराज 2 वर्ष पहले अमेरिका से लौट चुके हैं, किंतु उनके द्वारा अमेरिका में भारतीय भाषा संस्कृति व योग की जो धूम मचायी गई, उसकी गूँज आज तक सुनाई दे रही है । अमेरिका स्थित भारतीय राजदूतावास में प्रथम सांस्कृतिक राजनयिक एवं भारतीय संस्कृति शिक्षक रहे डॉ. मोक्षराज ने अमेरिका के विभिन्न विश्वविद्यालयों, हॉलीवुड तथा भारतीय राजदूतावास में संचालित कक्षाओं के माध्यम से 17 देशों के नागरिकों को योग, हिंदी एवं संस्कृत भाषा सिखायी थी । किंतु उन सभी छात्रों में से अफ़्रीकन अमेरिकन मूल की हॉलीवुड अभिनेत्री प्रसिद्ध गायिका मैरी मिलबेन ने सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त की है । 

मैरी मिलबेन ने एक बार व्हाइट हाउस में प्रवास के दौरान एक वरिष्ठ पत्रकार से कहा कि वे हिंदी सीखना चाहती हैं, संयोग से वह व्यक्ति डॉ. मोक्षराज के अच्छे मित्र थे । जिन्होंने मिलबेन को भारतीय दूतावास में सम्पर्क के लिए कहा।

डॉ. मोक्षराज ने मिलबेन की अभिरुचि का आकलन कर उन्हें भारत की महान संस्कृति से भी परिचित कराना आरंभ कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप मिलबेन भारत से बहुत प्यार करने लगी ।

मिलबेन को डॉ. मोक्षराज ने भारत का राष्ट्रगान एवं ओम् जय जगदीश हरे भजन भी सिखाया था । इन दोनों प्रस्तुतियों ने उनको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित कर दिया । उनकी इस लोकप्रियता के कारण आज़ादी की 75वें वर्ष पर आयोजित अमृत महोत्सव में भारत सरकार ने उन्हें विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया । 

इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की यात्रा पर हैं, उन्होंने 21 जून को संयुक्त राष्ट्र संघ में आयोजित विश्व योग दिवस समारोह में भाग लिया, इस समारोह मे भारतीय उच्चायोग न्यूयॉर्क द्वारा मैरी मिलबेन को भी विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। जिसके आधार पर मिलबेन ने प्रधानमंत्री के साथ प्रथम पंक्ति में योगाभ्यास किया । इस सुखद पल को मैरी मिलबेन ने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए डॉ. मोक्षराज के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है।

प्रधानमंत्री मोदी 22 जून को अमेरिकी संसद कैपिटॉल हिल में उद्बोधन दे रहे हैं तथा 23 जून को प्रवासी भारतीयों के साथ एक सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे। इस सम्मेलन में मैरी मिलबेन राष्ट्रगान की प्रस्तुति देंगी । उल्लेखनीय है कि मैरी मिलबेन आज भी नियमित रूप से डॉ. मोक्षराज से शिक्षा ले रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ