जोधपुर (अजमेर मुस्कान)। चो हा बोर्ड सेक्टर पंद्रह स्थित गुरुनानक दरबार में भगत बाबा किशनचंद उदासी की प्रथम पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई गई।
राहुल उदासी ने बताया कि सुबह दस बजे गुरु ग्रंथ साहिब पाठ का आयोजन किया गया। भगत राम भल्ला, कमलेश कृपलानी, रामु परमार, नरेश संतलानी, अशोक रोघा आदि ने भजनों की प्रस्तुति दी। भोग लगाकर पुष्प अर्पित किए गए। दोपहर को गुरु प्रसादी की गई।
0 टिप्पणियाँ