Ticker

6/recent/ticker-posts

दाहरसेन स्मारक पर पारंपरिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ 10 से

दाहरसेन स्मारक पर पारंपरिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ 10 से

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन के 1311वें बलिदान दिवस के उपलक्ष में  खेलकूद प्रतियोगिता खेलो खेलो सिन्ध हिन्द के खेल खेलो’ का भव्य शुभारंभ शनिवार 10 जून से सांय 5 बजे सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक हरिभाउ उपाध्याय नगर पर होगा।

खेल संयोजक विनित लोहिया के अनुसार तीन दिवसीय खेल समारोह के प्रथम दिन 10 जून को नोरी छिकण (रस्सा कस्सी), गोलियून रांद (कंचा खेलना), लाटू डोर (लट्टू खेलना), मंडक मंडी (लंगडी टांग), नोरी टिपण (रस्सी कूदना), चंगापौ (अष्ठा चंग) एवं शंतरज खेलों की प्रतियोगितायें आयोजित की जायेगी। शेष प्रतियोगितायें 11 जून को आयोजित की जायेगी। 12 जून को ही कब्बड्ी प्रतियोगिता का आयोजन स्मारक पर  ही किया जायेगा। विजेताओं को 16 जून को मुख्य समारोह में सम्मानित किया जायेगा।

समारोह नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, पर्यटन विभाग, भारतीय सिन्धु सभा महिला इकाई, सिंधी लेडिज क्लब, सिंधी युवा संगठन, शोध पीठ म.द.स. विश्वविद्यालय, इतिहास संकलन समिति के सहयोग से आयोजित किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ