Ticker

6/recent/ticker-posts

भव्य कलश यात्रा बुधवार को, छः दिवसीय गौमाता कथा

भव्य कलश यात्रा बुधवार को, छः दिवसीय गौमाता कथा

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
विशाल दिव्य धेनुमानस गौ कथा का आयोजन आगामी 14 से 18 जून तक बी के कौल नगर स्थित प्राचीन बालवीर हनुमान मंदिर हनुमान वाटिका में प्रतिदिन सांय 4 से 7 बजे तक किया जाएगा । 

प्रवक्ता राजेंद्र गांधी   ने बताया कि गौमाता कथा के प्रारंभ से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी । जिसमे महिलाएं एक रंग के परिधान में सिर पर कलश रख कर चलेगी ।  कोर कमेटी के सदस्य महेंद्र जैन मित्तल, भूपेश सांखला एवम् राजेंद्र प्रसाद मित्तल ने बताया कि कथा का वाचन पूज्य नंदनी सारस्वत श्रीधाम वृंदावन के मुखारविंद द्वारा किया जायेगा। कलश यात्रा बुधवार को प्रातः 8.15 बजे ज्ञानविहार कॉलोनी स्थित श्रीरामंदिर से प्रारंभ होगी , जो विभिन्न मार्गो से होती हुई कथा स्थल पहुंचेगी ।  अशोक शर्मा एवम्  सुभाष काबरा ने बताया कि कलश यात्रा मे ढोल , बैंडबाजे के साथ निकलेगी । पुष्प मालाओं से सजी हुई घोड़ा बग्गी में कथा वाचक नंदनी सारस्वत विराजमान होगी । साथ ही श्रृंगार किए हुए गाय बछड़े पूरी कलश यात्रा के दौरान साथ चलेंगे । 

कलश यात्रा की व्यवस्था के लिए  ज्योत्सना जैन, आभा गांधी, अंजना मित्तल, सुषमा अग्रवाल सहित महिला मंडल की सदस्य मौजूद रहेगी । कलश यात्रा के पूरे मार्ग को केसरिया झंडियों से सजाया गया । साथ ही जगह जगह पुष्प वर्षा द्वारा स्वागत किया जाएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ