Ticker

6/recent/ticker-posts

वेस्ट को मिले 32 अवार्ड, सतीश बंसल इंटरनेशनल लीडरशिप मेडल मिला

वेस्ट को मिले 32 अवार्ड, सतीश बंसल इंटरनेशनल लीडरशिप मेडल मिला

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रीक्ट 3233ई2 की सत्र 2022–23 दो दिवसीय पांचवीं कैबिनेट मीटिंग और अवॉर्ड सेरेमनी नाथद्वारा में माहेश्वरी भवन सभागार में प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल, भीलवाड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।  

लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि लायंस क्लब अजमेर वेस्ट को कुल 32 अवार्ड प्राप्त हुए हैं ।  क्लब अध्यक्ष लायन अमितप्रभा शुक्ला को प्लेटिनम एवम् क्लब सचिव लायन प्रदीप बंसल को डायमंड अवार्ड प्राप्त हुआ । विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने पर क्लब को 15 अवार्ड प्राप्त हुए । इसके अलावा पूर्व प्रांतपाल लायन ओ एल दवे, लायन सतीश बंसल को प्लेटिनम, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन वीरेंद्र पाठक को गोल्डन अवार्ड, लायन प्रवीण गुप्ता, सी के पटेल, लायन सोमरत्न आर्य, लायन एस एस सिद्धू, लायन अनिल उदासी, लायन आभा वाष्णेय, लायन सी पी गुप्ता, लायन वीना उप्पल, लायन सरोज महावार, लायन मोतीलाल माथुर को एप्रिशिएटशन अवार्ड मिला । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायंस क्लब के इंटरनैशनल डायरेक्टर लायन वी के लाडिया, पूर्व  मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन लायन कुलभूषण मित्तल, इंदौर, प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल,भीलवाड़ा उपप्रांतपाल  लायन श्याम सुन्दर मंत्री, उपप्रांतपाल  लायन रामकिशोर गर्ग ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ