Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धी समाज प्रतिभावान विद्यार्थियों को दिया गया गोल्ड, सिल्वर मेडल

151 होनहार विद्यार्थी सम्मानित हुए

सिन्धी समाज प्रतिभावान विद्यार्थियों को दिया गया गोल्ड, सिल्वर मेडल

जोधपुर (अजमेर मुस्कान)।
चो हा बोर्ड स्थित सिंधु नामदेव महल में संत नामदेव ट्रस्ट व पुज्य सिन्धी सैन्ट्रल पंचायत, सिंधी वेलफेयर एंड मेडिकल सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में समाजसेवी पुरूषोतम दास होतचंदानी व भगवान कलवानी की स्मृति में सिन्धी होनहार प्रतिभाओं का सम्मान 25 जून रविवार  समारोहपूर्वक किया गया है।

मुख्य संयोजक तथा सिन्धी वेलफेयर मेडिकलसोसायटी अध्यक्ष महेश खेतानी, और भरत आवतानी ने बताया कि यह समारोह सुबह 11 बजे शुरू किया गया। इसमें, विधायिका मनीषा पवार, शिवसिंह राठौड़, नरेश जोशी,राजेंद्र पालीवाल,कमलेश पुरोहित,डॉ महेंद्र भंसाली, परमसुख पुरोहित,आईदान जाखड़ आदि जनप्रतिनिधियों व अतिथियों 151 द्वारा  विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल, सर्टिफिकेट से सम्मान्नित किया।

समाजसेवी दीपक, पीताम्बर होतचंदानी व किशोर, हेमंत कलवानी के सहयोग से हुए इस समारोह मे इसी वर्ष के परीक्षा परिणामो (सीबीएसई व आरबीएसई) मे 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त वालो को गोल्ड मेडल (स्वर्ण पदक) व तथा 80प्रतिषत से अधिक अंक वालो को सिल्वर मेडल (रजत पदक) से सम्मानित गया। इसी वर्ष सीए,डॉक्टर, इंजीनियर बने विद्यार्थियों को भी *स्मृति चिह्न तथा प्रशस्ति पत्र* से सम्मानित किया गया इस दौरान प्रभु ठारवानी के सहयोग से गुलाबराय ईश्वरी देवी ठारवानी की स्मृति में सभी प्रतिभाओं को प्रोत्साहन राशि भेंट की गई।समारोह में सिंधु महल संरक्षक लक्ष्मण खेतानी, राम तोलानी,प्रभु ठारवानी, भूमि कृपलानी पार्षद पायल जान्यानी,नरेंद्र फितानी,सुनील संभवानी, पूनम मोतियानी,मुरली गंगवानी, गोपी भाई जनवानी , हेमंत जान्यानी,संस्था पदाधिकारियों कमलेश लिमानी, मनोज पंजाबी हरीश चंदानी भरत पहलवानी प्रकाश बुलचंदानी विशाल सोनी संजय रामनानी,मनोज पंजाबी हरीश चंदानी पंकज नारवानी प्रदीप कोटवानी, मोहित केसवानी हिमांशु लखानी व विभिन्न पंचायतों ने सम्मानित किया । संचालन अशोक मूलचंदानी ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ