Ticker

6/recent/ticker-posts

बारिश में निकली गौमाता कथा प्रभात फेरी

बारिश में निकली गौमाता कथा प्रभात फेरी

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
गौमाता कथा आयोजन समिति एवम् सन्यास आश्रम द्वारा बी के कौल नगर स्थित हनुमान मंदिर में आयोजित की जा रही दिव्य धेनुमानस गौमाता कथा के अवसर पर रविवार को प्रातः काल प्रभात फेरी निकाली गई ।  

प्रवक्ता राजेंद्र गांधी ने बताया कि प्रभात फेरी कथा स्थल से प्रारंभ होकर हनुमान नगर स्थित श्री कल्याणेश्वर मंदिर गई, जहां भजनों की प्रस्तुति देकर फिर ज्ञानविहार स्थित श्रीराम मंदिर गई । वहां विश्राम कर विभिन्न मार्गो से होती हुई पुनः कथा स्थल आई । राजेंद्र मित्तल ने बताया कि प्रभात फेरी के दौरान भक्त लोग गौ माता का कीर्तन करते हुए चल रहे थे । काफी संख्या में महिला पुरुष एवम् वेदपाठी छात्र शामिल हुए । आलोक माहेश्वरी एवम् टीकम शर्मा ने भजनों की प्रस्तुति दी एवम् कीर्तन किया । 

इस दौरान रामकृष्ण महाराज, अजय शर्मा, भगवान सिंह चौहान, राजेंद्र गांधी, रामरतन छापरवाल, अशोक टाक, लक्ष्मीनारायण हटुका, आभा गांधी, गोकुल अग्रवाल, शांतिलाल, अनिल गोयल, कैलाश जोशी सहित क्षेत्रवासियों ने भाग लिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ