Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला कलेक्टर ने दिए पट्टे बनाने के निर्देश

जिला कलेक्टर ने दिए पट्टे बनाने के निर्देश

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने किशनगढ़ में महंगाई राहत कैम्प के निरीक्षण में आमजन को पट्टे बनाकर लाभान्वित करने के निर्देश दिए हैं।

जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने गुरूवार को किशनगढ़ नगर परिषद में संचालित महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया। उपखण्ड अधिकारी ने श्री परसराम सैनी उपखण्ड क्षेत्र में विकास कार्यो की जानकारी दी। जिला  कलेक्टर ने महंगाई राहत कैंपों के दौरान अधिकतम पट्टे वितरित कर आमजन को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। औद्योगिक क्षेत्र में अतिरिक्त कैम्प मार्बल एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित किया जाए। इससे राज्य के अन्य क्षेत्रों के निवासी भी लाभान्वित हो सकेंगे। पट्टे सम्बन्धित पेन्डेसी एक सप्ताह में पूर्ण करें। पट्टे बनने में राज्य सरकार के निर्देशों की पालना की जाए। नगर परिषद के आयुक्त धर्मपाल जाट ने महंगाई राहत कैपों की प्रगति से अवगत कराया।

जिला कलेक्टर ने दिए पट्टे बनाने के निर्देश

जिला कलेक्टर ने गुन्दोलाव झील स्थित संत नागरीदास पैनोरमा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पैनोरमा के रखरखाव तथा सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए। इसके अतिरिक्त बजट घोषणा के अनुरूप आर्ट गैलेरी स्थापना के लिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए। गुन्दोलाव के सौन्दर्यकरण के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ चर्चा की। झील के किनारे पौधारोपण, रोशनी तथा चौपाटी निर्माण के लिए कहा गया। क्षेत्र से बबूल की झाड़ियां हटाने के लिए भी निर्देशित किया गया।

इससे पूर्व जिला कलेक्टर ने गांधी नगर स्थित मतदान बूथ का निरीक्षण किया। बूथ पर मूलभूत सुविधाओं के सम्बन्ध में अवसंरचनाएं देखी गई। उन्होंने निर्देश दिए कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान बीएलओ घर-घर जाकर सर्वे करें। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कलेण्डर के अनुसार समस्त गतिविधियां आयोजित की जाए। उन्होंने डम्पींग यार्ड का भी अवलोकन किया। डम्पीेंग यार्ड के माध्यम से पर्यटन विकास के सम्बन्ध में स्थानीय अधिकारियों के साथ चर्चा की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ