बी के कौल नगर में गौ कथा आयोजन
अजमेर (अजमेर मुस्कान) । वृंदावन से आई कथावाचक नंदनी सारस्वत ने बी के कौल नगर स्थित हनुमान मंदिर में अयोजित गौमाता कथा में गाय के शरीर के सभी अंगों के बारे में बताया । उन्होंने गाय के आंख, कान, नथुने, पैर, खुर, पेट, सिंग, पीठ , थुई आदि के धार्मिक महत्व एवम् गुण बताए । इन सब में अलग अलग देवी देवताओं का वास होने की विस्तार से जानकारी दी । सभी अंग की पूजा विधि एवं उसके धर्म लाभ के बारे में बताया । गाय की परिक्रमा चारो धाम (सकल तीर्थो) की यात्रा के बराबर हैं । घर पर बनने वाले भोजन में से जो पहली रोटी गाय को खिलाने से घर में सुख शांति रहती हैं । प्रवक्ता राजेंद्र गांधी ने बताया कि कथा के दौरान गाय पर आधारित भजनों की प्रस्तुति दी गई, जिस पर श्रोताओं , श्रद्धालुओ, भक्तो ने उत्साह के साथ नाचते हुए भाव विभोर हुए। आज इंद्र भगवान ने भी कुछ समय के लिए अपना मधुर रूप दिखाया । सबसे आश्चर्य की बात हैं कि दो दिन से कथा स्थल के आसपास के क्षैत्र में कथा के मध्य 10 मिनिट के लिए बारिश हो रही हैं । जबकि अजमेर में कही नही हो रही हैं । आज नृसिंह मंदिर के महंत श्यामसुंदर शरण गौकथा उत्सव में शामिल हुए । आज के यजमानों में श्रीगोपाल चोयल, डॉ विष्णु चौधरी, अशोक शर्मा, कृष्णावतार भंसाली, कालीचरण खंडेलवाल, प्रेमप्रकाश अग्रवाल का माला व दुप्पटा पहनाकर सम्मानित किया गया । स्मृति चिन्ह में गाय बछड़ा का प्रतिरूप दिया । नगर संघ संचालक खाजूलाल चौहान, गुलाबचंद पंवार, दिनेश गुप्ता, इंदरसिंह पोखरना, गिरीश दाधीच, एस पी मित्तल , लेखराज सिंह राठौर, प्रवीण अग्रवाल का भी कथावाचक नंदनी सारस्वत ने दुप्पटा पहना कर अभिनंदन किया । आज के सेवादारों में राजेंद्र मित्तल, महेंद्र जैन, अंजली अग्रवाल, विमल काबरा, श्याम मोदी, भगवानसिंह हाडा, नितिन गुप्ता, श्यामबिहारी शर्मा, दिनेश शाह आदि मौजूद थे ।
गोपाल मणी शनिवार को आयेंगे
कथावाचक नंदनी सारस्वत के गुरु एवम् गौ गंगा कृपाकांक्षी पूज्य गोपाल मणी शनिवार को मध्यान्ह 2.30 बजे सरस्वती नगर,कायड़ रोड स्थित इंजी. अशोक शर्मा के निवास स्थान पर आयेंगे । जहां अल्प समय विश्राम कर 3.30 बजे रवाना चौपहिया वाहनों के साथ कथा स्थल पहुंचेंगे । जहां गौ माता पर अपना व्याख्यान देंगे ।
0 टिप्पणियाँ