Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : दाहरसेन के 1311वें बलिदान दिवस समारोह पूर्वक संपन्न

महाराजा दाहरसेन ने जन-जन में जगाई राष्ट्रभक्ति की ज्वाला : संत समताराम

दाहरसेन के 1311वें बलिदान दिवस समारोह पूर्वक संपन्न

रंगारंग कार्यक्रमों में कलाकारों ने दिखाई प्रतिभा

अजमेर अजमेर मुस्कान। अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय शाहपुरा के संत संतराम महाराज ने कहा कि वीर शिरोमणि राष्ट्रीय नायक महाराज दाहरसेन ने मातृभूमि की रक्षा के लिए जन जन में राष्ट्रभक्ति की ज्वाला जगाई थी।

स्मारक पर शुक्रवार को आयोजित सिंधुपति महाराजा दाहरसेन के 1311 में बलिदान दिवस समापन समारोह के मुख्य अतिथि महाराज समताराम ने उक्त उद्बोधन वहां उपस्थित जनसमुदाय को दिया। उन्होंने कहा कि साधु-संतों समाज सुधारक इस राष्ट्र भक्ति ज्वाला के ध्वज वाहक बने। समारोह समिति के प्रमुख पूर्व सांसद का आेंकार सिंह लखावत ने कहा कि सिंध के बिना हिंद अधूरा है हम सिंध पुनः लेकर रहेंगे और जब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक इस अभियान को पूरा कर सकें।

कार्यक्रम में महंत श्री योगी गोवर्धननाथ जी, श्री सोमनाथ महादेव धाम व प्रेम प्रकाश आश्रम वैशाली नगर के संत राजूराम  ने आर्शीवचन प्रदान किये। कार्यक्रम में सांसद भागीरथ चौधरी महापौर, नगर निगम अजमेर बृजलता हाडा, व विधायक  वासुदेव देवनाणी ने महाराजा दाहरसेन को श्रृद्धासुमन अर्पित किये।

भारतीय सिन्धु सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने कहा कि युवा पीढ़ी को महाराजा दाहरसेन, सम्राट पृथ्वीराज चौहान व स्वतंत्रता संग्राम के महापुरुषों के जीवन किताबों के हिस्सा अवश्य बने और सिन्धी भाषा का विश्वविद्यालय की स्थापना हो।

सिंध व हिंद पर देश भक्ति आधारित कार्यक्रम से माहौल हुआ राष्ट्रमय हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वन्दे मातरम  मुस्कान कोटवाणी ने किया, सिन्ध की पोशाक का प्रदर्शन व गीत......,स्वामी सर्वानन्द विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा गीत व नृत्य ‘‘हो जाओ तैयार साथियो......,’’ राजेश टेकचंदाणी द्वारा दाहरसेन की प्रस्तुति, मुस्कान कोटवाणी द्वारा गीत ‘‘चलो जवानो......,’’ झूलेलाल मन्दिर में चले बाल संस्कार शिविर के विद्यार्थियों की प्रस्तुति ‘‘कहीं पर्वत झुकेगें......,’’ सिन्धी लेडीज क्लब अंजलि हरवाणी द्वारा महाराजा दाहरसेन पर कविता मीना खिलनानी द्वारा ‘‘नन्हा मुन्ना राही......,’’ द्वारा प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्मारक स्थित हिंगलाज माता पूजन, जगद्गुरू श्रीचन्द्र भगवान की पूजन व सभी महापुरूषों की मूर्तियों पर माल्यापर्ण कर किया गया। महाराजा दाहरसेन मूर्ति पर श्रृद्धासुमन अर्पित करते हुये सिन्ध के मानचित्र पर रक्षा सूत्र भी बांधे गये।

कार्यक्रम में स्वागत भाषण समारोह समिति व पूर्व उपमहापौर सम्पत सांखला व आभार समिति के कवंल प्रकाश किशनानी ने प्रकट किया।

सहयोग देने वाली संस्थाओं को सम्मान किया गया नगर निगम अजमेर, अजमेर विकास प्राधिकरण, पर्यटन विभाग, भारतीय सिन्धु सभा, सिंधी लेडिज क्लब, सिंधु युवा संगठन, भारतीय इतिहास संकलन सिन्धु शोधपीठ म.द.स. विश्वविद्यालय, सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन विकास एवं समारोह समिति, अजमेर का सहयोग रहेगा।


विजेताओं को सम्मान

रस्सी कूदना में प्रथम ग्रुप के विजेता साक्षी पपनानी, उपविजेता निलिमा दाधीच, द्वितीय दल में विजेता दीपेश कुमार सबनानी, उपविजेता सागर सबनानी, लूडो में विजेता नृसिंग दाधिच, सागर सबनानी, उपविजेता सात्विक दाधिच मधु खत्री, चंगा पो में प्रथम दल में विजेता पूनम नानकानी व उपविजेता मोनू त्रिपाठी, द्वितीय ग्रुप में विजेता हेमा भूरानी उपविजेता आशा टेकचंदानी, लट्टू खेल में विजेता अमर सिंह व उपविजेता महेश लोंगानी, म्यूजिकल चेयर नमन चिमनानी, दिपेश सहजवानी, निर्मला होतचन्दानी, मंजू चैनानी, जय लख्यानी, सांप सीढ़ी में प्रथम ग्रुप विजेता ईश उपविजेता पूजा धवानी, द्वितीय ग्रुप में विजेता  खुशी लखवानी उपविजेता सिमरन वैष्णव, गुल्ली डंडा में विजेता अमर सिंह, निलिमा दाधिच, सात्विक दाधिच, हर्ष सिंघवी, चन्द्रभान नमन चिमनानी, रस्साकस्सी के प्रथम ग्रुप में अंजली हरवानी, भावना लोगवानी, मंजू टेकचंदानी, प्रीति दाधिच, लक्ष्मी दाधिच, मोनू त्रिपाठी, यशोद हरवानी, प्रीति भागचंदानी, सोनू त्रिपाठी, शालिनी गोखलानी, प्रभा सेनी व उपविजेता गु्रप में राजा सोनी, महेश चन्द्रभरान अमर सिंह महेश लोगानी, सुरेन्द्र सिंह, रुमाल झपटना में विजेता सागर सबनानी, उपविजेता रिद्विका बछीठा, सतोलिया में नमन, प्रखर, गर्व जस लख्यानी, लोचन, रिद्विका, मनुराज, निशांत एवं लंगड़ी टांग में विजेता साक्षी पमनानी, उपविजेता विमला व कबड्डी प्रतियोगिता विजेता टीम में पुष्पेन्द्र, हर्ष, सौरभ, दिवेश भूपेन्द्र विमल, अरविंद उपविजेता टीम में ललित साजनानी, गौरव मीरवानी, आनंद पारवानी, राजा सोनी, मुकेश आहूजा, जय सोनी, अमर सिंह, रोहित वैष्णव, लक्ष्मण चन्दीरामानी, दीपक बैरवा  व शंतरंज के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।


रंग भरो प्रतियोगिता स्मारक पर आयोजित में कनिष्ठ  वर्ग में प्रथम देवांश, द्वितीय निधि नाथानी, तृतीय हर्षिता हरवानी व सांत्वना पुरस्कार लोचन व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम देवांश, द्वितीय गरीमा, तृतीय श्रृद्धा चौरसिया व बाल संस्कार शिविर स्वामी सर्वानंद विद्या मंदिर उ. मा. विद्यालय आशांगज अजमेर कनिष्ठ वर्ग में प्रथम अंश मूलचंदानी, द्वितीय लवनी खबरानी, तृतीय योगिता भोजवानी वरिष्ठ वर्ग में प्रथम खुश्बू श्यामनानी द्वितीय दिशा सामनानी तृतीय कोमल मेंघानी प्रेम प्रकाश आश्रम, वैशाली नगर कनिष्ठ वर्ग में प्रथम परिधि मूलचंदानी, द्वितीय महिमा सेवानी, तृतीय प्रियुश गुरानी, वरिष्ठ वर्ग प्रथम लविश चेलानी, द्वितीय तमन्ना बत्रा, तृतीय मीत लालवानी श्री झूलेलाल मंदिर, वैशाली नगर, अजमेर कनिष्ठ वर्ग में प्रथम वंश कुमार आसनानी, द्वितीय लवाशी लालवानी, तृतीय सिमरन नाजवानी, वरिष्ठ वर्ग प्रथम लविशा बालानी, द्वितीय याशिका बदलानी, तृतीय साक्षी नाजवानी, पूज्य झूलेलाल मंदिर, जेपी नगर मदार कनिष्ठ वर्ग में प्रथम चारू भागवानी द्वितीय प्रिंस रामनानी तृतीय पूजा सोनी, वरिष्ठ वर्ग प्रथम गरिमा बदलानी, द्वितीय जतिन पागरानी, तृतीय लविना मोटवानी, लीलेश्वर महादेव मंदिर, संत लीलाशाह कॉलोनी, धोलाभाटा कनिष्ठ वर्ग प्रथम नविया लालवानी द्वितीय प्रांजल दीक्षित तृतीय 1 अलिशा पृथ्वानी, तृतीय 2 मान देवनानी वरिष्ठ वर्ग प्रथम सान्वी धनवानी द्वितीय माही वासवानी तृतीय पूर्वी देवनानी मेडिटेटिव पब्लिक स्कूल, अजयनगर कनिष्ठ वर्ग में प्रथम ओमनी लालवानी द्वितीय लक्ष्य शर्मा तृतीय मनीष तोतवानी वरिष्ठ वर्ग प्रथम परी खत्री, द्वितीय भूमिका मेठानी तृतीय देवेश रामचंदानी पार्वती उद्यान, संस्कार कॉलोनी, अजयनगर, अजमेर कनिष्ठ वर्ग प्रथम जान्हवी नाथानी द्वितीय राजा अठवानी, तृतीय सौरभ वरिष्ठ वर्गप्रथम अदिति जेठवानी, द्वितीय लक्षित धनवानी, तृतीय नम्रता तोलानी पूज्य पंचायत, पंचशील नगर सिंधु भवन अजमेर प्रथम तनम्य केवलानी द्वितीय डिम्पल मनकानी तृतीय चित्रांश को पुरस्कृत किया गया।

मंच संचालन आभा भारद्वाज व मोहन कोटवाणी किया। जीव सेवा समिति की ओर से मिल्करोज व पानी एवं सिंधी समाज महासमिति, अजयनगर सिंधी समाज, श्री अमरापुर सेवा घर द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया। पूजा अर्चना दुर्गा प्रसाद शर्मा व लक्षमणदास दौलताणी ने करवाई।

कार्यक्रम में मोहन तुलस्यिणी नरेन्द्र बसराणी, महेश टेकचंदाणी, तुलसी सोनी, के.टी. वाधवानी, मोती तेजवानी, माधव बच्चाणी, मुकेश खींची, राम धनवाणी, रमेश वलीरामाणी, मनीष गुवालाणी, रमेश मेंघाणी, कमलेश शर्मा, प्रदीप हीरांनंदाणी, नरेन्द्र सोनी, मोहन लालवाणी, राम धनवाणी, शैलेन्द्र परमार, प्रो. अरविंद पारीक, प्रो. राजू शर्मा, चन्द्रभान प्रजापति, दुर्गाप्रसाद शर्मा, प्रकाश जेठरा, जयप्रकाश मंघाणी, प्रकाश मूलचंदाणी, शंकर बदलाणी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ