Ticker

6/recent/ticker-posts

कांग्रेस पार्टी से अजमेर उत्तर में सिंधी समाज के व्यक्ति को टिकट दिया जाए

कांग्रेस पार्टी से अजमेर उत्तर में सिंधी समाज के व्यक्ति को टिकट दिया जाए

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सिन्धु जागृति मंच, राजस्थान जिला ईकाई अजमेर ने राजस्थान के मुख्यमंत्री, कांग्रेस  के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिख कर मांग की है कि अजमेर उत्तर विधानसभा सीट पर सिन्धी समाज के स्थानीय व्यक्ति को टिकट देकर समाज का सम्मान किया जाये। समाज की ओर से एक शिष्टमण्डल माननीय मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष से भी शीघ्र ही मिलेगा।

मंच के समन्वयक भगवान कलवानी ने जानकारी देते हुये बताया कि अजमेर जिले में सिन्धी समाज के करीब दो लाख मतदाता रहते है। राजस्थान में भी विभिन्न शहरों में सिन्धी समाज के लोग चुनाव में अहम भूमिका निभाते हैं। कांग्रेस ने लगातार तीसरी बार अजमेर उत्तर से गैर सिन्धी को टिकट दिया, जिसकी वजह से सिन्धी समाज में रोष व्याप्त हो गया। परिणाम यह हुआ कि न केवल अजमेर उत्तर व दक्षिण अपितु जोधपुर की सूरसागर, पाली, भीलवाड़ा शहर, उदयपुर शहर और सांगानेर-जयपुर, इन सात विधानसभा सीटों पर अजमेर के समाज बन्धुओं ने दबाव बना कर कांग्रेस के प्रति रोष उत्पन्न कराया। इन सभी सीटों पर कांग्रेस को लगातार तीसरी बार पराजय का मुहं देखना पड़ा।

मंच के अन्य समन्वयक हरी चन्दनानी ने सिन्धी समाज की ओर से ध्यान आकर्षित करते हुये मांग की है कि सिन्धी समाज को सम्मान देते हुये अजमेर उतर विधानसभा में टिकट देकर समाज को प्रतिनिधित्व देकर अनुग्रहित करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ