Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर का समापन, प्रतिभाओं को किया सम्मानित

ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर का समापन, प्रतिभाओं को किया सम्मानित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
महावीर इंटरनेशनल पद्मावती व राजस्थान ब्राह्मण महासभा अजमेर महिला जिला प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन अभिरूचि शिविर का समापन आज हंस पैराडाइज़ फॉयसागर रोड पर  हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम भगवान गणेश जी के चित्र पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्वलन व भगवान गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । इसके बाद बच्चो ने डांस ,योगा, कराटे मेहंदी कला, ब्यूटी पार्लर, सिलाई का प्रदर्शन कर कार्यक्रम मे चार चांद लगा दिये । अध्यक्ष मीना शर्मा ने बताया कि 30 दिवसीय शिविर का समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि प्रशिक्षु आरपीएस आयुष वशिष्ठ, महावीर इंटरनेशनल अंतराष्ट्रीय सेक्रटरी जनरल अशोक  गोयल व पदम जैन, महिला सशक्तिकरण की को डायरेक्टर अलका दुधेड़ीया, महावीर इंटरनैशनल अजयमेरु संरक्षक कमल गंगवाल, सचिव विजय पांड्या, पद्मावती की सचिव निकिता पंचोली, निक्की जैन , लायंस क्लब पृथ्वीराज के राजेन्द्र गांधी, पार्षद प्रतिभा पाराशर आदि उपस्थित रहे ।

शिविर संयोजिका मीना शर्मा ने बताया कि शिविर में करीब 50 बच्चों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर मैं प्रथम, द्वितीय व तृतीय  व समस्त प्रशिक्षणार्थी बच्चो को पारितोषिक व प्रमाण पत्र दिए गए ।

कमल गंगवाल समर केम्प के बारे मे जानकारी दी और कहा कि केम्प मैं प्रशिक्षित हुए बच्चे एक चैन बनाकर अपने हुनर को निखारते हुए अन्य बच्चो को जोड़कर देश और समाज के विकास की भागीदारी मैं सहयोग करे । पार्षद प्रतिभा पराशर ने कहा कि देश मे प्रतिभा की कमी नही है कमी है उनके हुनर को तराश कर उन्हें प्रोत्साहित कर आगे लाने की, जो कि ऐसे शिविर के माध्यम से ही सम्भव है।

राजस्थान ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पंडित  सुदामा शर्मा ने उद्बोधन मैं कहा कि इन बच्चों को आगे बढ़ाने हेतु सदैव सहयोग करने को तैयार है तथा इनको एक धार्मिक यात्रा करवाने की भी घोषणा की । इस अवसर पर निक्की जैन ने समर कैंप पर प्रकाश डाला । अंत में मीना शर्मा ने भक्ति नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी का आभार व्यक्त किया । 

इस अवसर पर विजयलक्ष्मी पारीक, सुलोचना शुक्ला, दमयंती, उषा, चित्रा, सुनीता शर्मा, कुसुम मिश्रा, राधिका शर्मा, जयश्री सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ