Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधी सेंट्रल समर कैंप का रंगारंग समापन

सिंधी सेंट्रल समर कैंप का रंगारंग समापन

जोधपुर (अजमेर मुस्कान)।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सिंधु नामदेव महल में 11 दिवसीय सिंधी सेंट्रल समर कैंप का रंगारंग समापन किया गया। पिछले दिनों अलग-अलग गतिविधियों में प्रशिक्षण ले चुके बच्चों ने अभिभावकों, अतिथियों के सामने प्रस्तुति देकर मंत्र मुक्त कर दिया कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान झूलेलाल गणेश भगवान और संत नामदेव की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। पहली प्रस्तुति सिंधी गीत के साथ एवं सरस्वती वंदना के साथ की गई। सिन्धी लोक नृत्य, सेमी क्लासिकल डांस, एरोबिक्स, जुंबा, फैब्रिक पेंटिंग सहित कई गतिविधियां मंच पर प्रस्तुत की गई।


सिंधी छैज पर झूमे श्रोता और अतिथि

कार्यक्रम के बीच उस समय उमंग रहा जब पारंपरिक सिन्धी छैज पर प्रस्तुति युवतियों और महिलाओं ने आकर्षक प्रस्तुति दी तो मौजूद अतिथि और श्रोता भी जमकर झूमे। इसी बीच नन्हे बच्चों की राधा कृष्ण गीत पर छोटे बच्चों ने प्रस्तुति दी तब सभी ने खूब तालियां बटोरी।

पहली बार सिन्धी एंकरिंग सिखे प्रतिभागियों ने भी अपनी प्रस्तुति देकर सभी का मन जीत लिया इसके साथ ही पहली बार सिंधी हास्य नाटक "2 करोड़ जी माईटी" का मंचन भी प्रभावशाली रहा।


बाल कलाकारों का अभिनय शानदार रहा

मुख्य अतिथि अमरापुर दरबार के संत शंभूलाल महाराज, किशोर पारवानी, राम तोलानी, लक्ष्मण खेतानी, राजेंद्र पालीवाल, परमसुख पुरोहित, मुरली गंगवानी, गोपी भाई जनवाणी, पुनम मोतियानी, गौरव, चेतन रामनानी, महेश खेतानी, प्रभु ठारवानी, अशोक मूलचंदानी, अरमान पारवानी, भूमि कृपलानी, दौलत धनकानी, नंदलाल राणे, विजय नारवाणी, दीपक मोरदानी, अशोक छुगानी, पार्षद पायल जान्यानी, नरेंद्र फिथानी, राजू संभवाणी, शिविर प्रभारी कमलेश लिमानी, भरत पहलवानी, प्रकाश बुलचंदानी, विशाल सोनी, प्रदीप कोटवानी, राजू मंगानी, मनोज पंजाबी हरीश चंदानी,संजय राम, भरत आवतानी, पंकज नारवानी, घनश्याम आसवानी, किशोर मोतियानी, ईश्वर देवनानी, श्याम होतचंदानी, लक्ष्मण साहनी, मोहित केशवानी, हिमांशु लखानी, मोहित लिमानी, अर्जुन, राजेश, राहुल कुशवाह आदि ने फेकलीटीज का सम्मान किया। संचालन अशोक मूलचंदान ने किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ