Ticker

6/recent/ticker-posts

नागरिक सुरक्षा एवं एसडीआरएफ ने आयोजित की मॉक ड्रिल

नागरिक सुरक्षा एवं एसडीआरएफ ने आयोजित की मॉक ड्रिल

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
जिला कलक्टर एवं नियंत्रक नागरिक सुरक्षा के निर्देशानुसार जलीय आपदाओें से निपटने के लिए प्रशासन एवं बचाव एजेेंसियों की तैयारी एवं तत्परता जांचने के उद्देश्य से नागरिक सुरक्षा एवं एसडीआरएफ की टीमों की साझा मॉक ड्रिल आनासागर स्थित बारादरी पर आयोजित की गई।

जिला कलक्टर एंव आपदा प्रबन्धन प्रभारी देविका तोमर ने बताया कि मॉक ड्रिल जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित के निर्देशन में प्रारंभ हुई। मॉकड्रिल के आरम्भ में आनासागर के बीचो-बीच बने टापू को अतिवृष्टि के कारण आई बाढ़ के पानी से घिरा हुआ एक गांव दर्शाया गया। वहां फंसे ग्रामीणों को दो नावों के जरिए नागरिक सुरक्षा एवं एसडीआरएफ के दलों द्वारा सुरक्षित निकाला गया। झील के पानी में मछली पकड़ने गए मछुआरों की नाव पलटने से डूब रहे लोगों को तुरंत ही एसडीआरएफ व नागरिक सुरक्षा के दल ने नाव सहित घटना स्थल पर पहुंच कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। मछुआरों में से गहरे पानी में डूबे एक व्यक्ति को गहरे पानी में से बचाव के लिए उपयुक्त स्कूबा डाइविंग सेट व ब्रीथिंग एप्रेटस पहने बचाव कर्मी ने गहरे पानी से खोजकर बाहर निकालकर राहत पहुंचाई।

उन्होंने बताया कि पास ही आनासागर बारादरी के निकट टेंट में बनाए गए कृत्रिम अस्पताल में सभी घायलों को नागरिक सुरक्षा बचाव दलों द्वारा स्ट्रेचर के जरिए लाया गया। इन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। डूबे हुए व्यक्ति के पेट व फेफड़ों का पानी निकालने के बाद उस की गर्दन पर लगी चोट का नेक सपोर्टकॉलर लगाकर प्राथमिक उपचार किया गया। दो घायलों के सिर में लगी चोट पर तिकोनी पट्टी व बकेट नोट से पट्टी बांधी गई।  एक के हाथ की हड्डी टूटने के कारण उसे सेंट जॉन्स आर्मस्लिंग बांधी गई। दो अन्य मछुआरों के पैर में फ्रैक्चर हो जाने के कारण उनके पैरों को लकड़ी के पट्टों व प्लैंक्स का सहारा देते हुए पट्टी बांधी गई। सभी घायलों का मौके पर बनाए गए कृत्रिम अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर निकटवर्ती चिकित्सालय पहुंचाया गया। मॉक ड्रिल में नागरिक सुरक्षा के दल से श्री प्रशांत झा व श्री रवि कुमार के नेतृत्व में एवं एसडीआरएफ के दल ने श्री करणी सिंह कंपनी कमांडर के नेतृत्व में भाग लिया। मंच संचालन श्रीमती वर्तिका द्वारा किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, नगर निगम के कमिशनर सुशील कुमार, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त गजेंद्र सिंह राठौड़, एडीएम प्रशासन राजेंद्र सिंह, एडीएम द्वितीय देविका तोमर, प्रशिक्षु आईएएस श्रद्धा गोमे तथा एसीएम शिवाक्षी खांडल, गृह रक्षा कंपनी कमांडर बलबीर सिंह एवं बृजेश उपाध्याय सहित गृह रक्षा स्वयं सेवकों का दल, नागरिक सुरक्षा के वयोवृद्ध स्वयं सेवक सुदर्शनदत्त शर्मा तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ