अजमेर (अजमेर मुस्कान)। नगीना बाग स्थित साई दांदूराम दरबार में चाँद उत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। जतोई दरबार के प्रमुख सेवादार भाई फतनदास ने जोत जगाकर बहिराणा साहिब का आरम्भ किया गया।
नानक गजवानी ने बताया अजीत एण्ड पार्टी द्वारा साई झुलेलाल की पूजा अर्चना कर पजड़े व साई झुलेलाल की महिमा के भजन गाए गये। अन्त में झुलेलाल साहिब का अखव पहनकर साई झुलेलाल साहिब की प्रतिमा के आगे महाआरती कर मानव कल्याण, विश्व मे शान्ति भाईचारा की प्रार्थना कर प्रसाद वितरण किया व संगत से आग्रह किया गया कि हर माह चाँद के दिन घर मे दरियाशाह ( हेंडपम्प या पानी के नल ) पर एक लोटे में जल, चावल व थोड़ी शक्कर लेकर अखा पहनने से मन की मुरादे पूरी होती है।
महाआरती में राहुल-हर्षल थारवाणी, नानक गजवानी, अशोक रँगनानी, राजेश, किशोर तीर्थाणी, तुलसी रामचंदानी, नन्दू भाई, खितेश तेहल्यानी, मनोज झामनानी, रोची मनवानी, दीपक, गौरव, हितेश, आनन्द, चन्दर तीर्थाणी व अन्य साद संगत उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ