Ticker

6/recent/ticker-posts

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समर कैंप का समारोह, रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांदा समा

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समर कैंप का समारोह, रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांदा समा

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
लायंस क्लब अजमेर वेस्ट की ओर से आयोजित 15 दिवसीय समर कैंप का समापन समारोह उतर क्षेत्र के विधायक एवम् पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी के मुख्यातिथ्य में वैशालीनगर स्थित लायंस भवन में संपन्न हुआ। 
सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समर कैंप का समारोह, रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांदा समा

लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि इस अवसर पर समर कैंप में जिन प्रतिभागियों ने नृत्य, गीत और संगीत सीखा उन्होंने अपने कौशल का परिचय देते हुए प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम स्थल पर कैंप के दौरान बच्चों द्वारा बनाई गईं पेंटिंग्स, कैलीग्राफी व आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रदर्शनी का भी अतिथियों एवम् लोगों ने अवलोकन किया । प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए रंग बिरंगे कलाकृतियों ने सभी को आकर्षित किया। कैंप में राजीव सारस्वत, कैलाश कुमार, गजेंदर, देवेंद्र कुमार , नीता भटनागर आदि ने विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया। क्लब अध्यक्ष अमित प्रभा शुक्ला ने बताया कि कैंप में 180 प्रतिभागियों ने भाग लिया। 

इस मौके पर पूर्व प्रांतपाल लायन ओएल दवे, लायन सतीश बंसल, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन वी के पाठक,  लायन सीपी गुप्ता, लायन आभा गांधी, लायन नरपतराज भंडारी, लायन लोकेश अग्रवाल, लायन घेवरचंद नाहर, लायन शैलेश बंसल, लायन राकेश वर्मा,  लायन पीपी अग्रवाल आदि मौजूद रहे। मंच संचालन लायन अनिल उदासीन एवम् लायन आभा वाष्णेव ने किया । लायन प्रदीप बंसल ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ