अजमेर (अजमेर मुस्कान)। पूज्य सिन्धी पंचायत भवन सेक्टर सोलह में आचार्य स्वामी टेऊंराम महाराज का छठी उत्सव भक्तिभाव एवम् उत्साह से मनाया गया।
रेणु खेमानी ने बताया कि इस अवसर पर भजनों की प्रस्तुति दी गई। बाल्यकाल जीवनी पर आधारित लघु नाटिका का मंचन भी किया गया। भवन में फूलों और गुब्बारों से आकर्षक सजावट की गई। महिलाओं द्वारा मंगल गीत और गाए गए और लोरी सुनाई गई, संत को झूला डोलाया गया। आरती के बाद खीर प्रसादी का भोग लगाकर श्रद्धालुओं को वितरित की गई
0 टिप्पणियाँ