Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 44 हैण्डपम्प,10 ट्यूबवेल लगेंगे, 7 उच्च जलाशय बनेंगे - देवनानी

अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 44 हैण्डपम्प,10 ट्यूबवेल लगेंगे, 7 उच्च जलाशय बनेंगे - देवनानी

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
पूर्व शिक्षा मंत्री व अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी ने बताया की उनकी अभिशंषा पर विधानसभा क्षेत्र अजमरे उत्तर में निम्नांकित स्थानों पर हेण्डपम्प, टयूबवेल लगाने के  प्रस्ताव स्वीकृत हुए । इनको लगाने का कार्य जलदाय विभाग द्वारा जल्द शुरू किया जाएगा ।  हेण्डपम्प और ट्यूबवेल हेतु प्रस्तावित स्थान

1 ग्राम खरेखड़ी में मीठा बैरा मे हैण्डपम्प खुदवाने का कार्य

2 गाम अजयसर बड़ी बस्ती में धोलची बेडी के पास हैण्डपम्प खुदवाने का कार्य

3 ग्राम अजयसर मे कबीर कॉलोनी में हैण्डपम्प खुदवाने का कार्य

4 ग्राम काजीपुरा अजयसर रोड़ कालू जी के मकान के पास हैण्डपम्प खुदवाने का कार्य

5 फॉयसागर रोड़ स्थित चामुण्डा विहार कॉलोनी में हैण्डपम्प खुदवाने का कार्य

6 फॉयसागर रोड़ स्थित एम.एस.रावत कॉलोनी में हैण्डपम्प खुदवाने का कार्य

7 ग्राम हाथीखेड़ा में कानाडी में हैण्डपम्प खुदवाने का कार्य

8 ग्राम बोराज गोटा कॉलोनी हैण्डपम्प खुदवाने का कार्य

9 ग्राम बोराज स्वास्तिक नगर में हैण्डपम्प खुदवाने का कार्य

10 फॉयसागर रोड़ स्थित नवकार नगर में हैण्डपम्प खुदवाने का कार्य 

11 ग्राम माकड़वाली मे नम्बरदार कॉॅलोनी हैण्डपम्प खुदवाने का कार्य

12 ग्राम लोहागल में शमशान के पास हैण्डपम्प खुदवाने का कार्य

13 ग्राम लोहागल मे मोड़ी मौह्ल्ला में सुनिल सिंह जी के मकान के पास हैण्डपम्प खुदवाने का कार्य

14 वांर्ड 01 नागेश्वर कॉलोनी में शिव मंदिर के पास हैण्डपम्प खुदवाने का कार्य

15 वार्ड 01 ज्ञानविहार स्थित कल्याण मन्दिर के पास हैण्डपम्प खुदवाने का कार्य

16 वार्ड 01 स्थित पत्रकार कॉलोनी में चामुण्डा माता मन्दिर में हैण्डपम्प लगवाने का कार्य

17 वार्ड 02 पंसद नगर हैण्डपम्प खुदवाने का कार्य

18 वार्ड 02 खेड़ा माता मंदिर के पास हैण्डपम्प खुदवाने का कार्य

19 वार्ड 03 आर.के.पुरम आटा चक्की के पास हैण्डपम्प खुदवाने का कार्य

20 वार्ड 04 रेंगरान पंचायत के पास हैण्डपम्प खुदवाने का कार्य

21 वार्ड 05 मौची मौहल्ला में हैण्डपम्प खुदवाने का कार्य

22 वार्ड 07 छोटी नागफणी में गली न 05 के पास हैण्डपम्प खुदवाने का कार्य

23 वार्ड 08 किशन गुरनानी मौहल्ला में हैण्डपम्प खुदवाने का कार्य

24 वार्ड 15 खारी कुई ऋषी दयानन्द मौहल्ला में हैण्डपम्प खुदवाने का कार्य

25 वार्ड 15 कहार मौहल्ले में हैण्डपम्प खुदवाने का कार्य

26 वार्ड 16 रावण की बगीची स्थित मसूदा नाडी में हैण्डपम्प खुदवाने का कार्य

27 वार्ड 16 धानका बस्ती में हैण्डपम्प खुदवाने का कार्य

28 वार्ड 62 इन्दिरा कॉलोनी में भागचनद जी के मकान के पास हैण्डपम्प खुदवाने का कार्य

29 वार्ड 62 मिरशाह अली में तेजपाल िंसह जी के मकान के पास हैण्डपम्प खुदवाने का कार्य 

30 वार्ड 63 प्रताप नगर वन उद्यान की दीवार के पास हैण्डपम्प खुदवाने का कार्य

31 वार्ड 63 चामुण्डा माता मन्दिर नौरतजी सैन के मकान के पास हैण्डपम्प खुदवाने का कार्य

32 वार्ड 68 हाथीभाटा स्थित शिव मन्दिर के पास हैण्डपम्प खुदवाने का कार्य  

33 वार्ड 69 स्थित नहर मौहल्ले में हड्डा हवेली के पास हैण्डपम्प लगवाने का कार्य

34 वार्ड 71 भट्टे वाली गली में सीमा शर्मा जी के मकान के पास 

35 वार्ड 73 विकासपुरी में मंक्खन जी के घर के पास हैण्डपम्प खुदवाने का कार्य

36 वार्ड 74 स्थित रामदेव मन्दिर के पास हैण्डपम्प खुदवाने का कार्य

37 वार्ड 75 यूआईटी कॉलोनी के पीछे हरीजन बस्ती बलदेव नगर गली नं. 01 में आई वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के पास हैण्डपम्प खुदवाने का कार्य

38 वार्ड 75 बलदेव नगर गली नं. 03 स्थित अम्बिकेश्वर महादेव मन्दिर के पास हैण्डपम्प खुदवाने का कार्य

39 वार्ड 76 पंचशील नगर बी ब्लॉक विजय सरीता के सामने स्थित शिव मन्दिर के पीछे वाले पार्क में हैण्डपम्प लगवाने का कार्य

40 वार्ड 79 फ्रेण्डस कॉलोनी मालु गोदाम के पास हैण्डपम्प खुदवाने के केर्य 

41 वार्ड 76 गणेश गुवाड़ी में हैण्डपम्प खुदवाने का कार्य 

42 वार्ड 80 लूणियां कॉलोनी स्थित काशी विश्वनाथ मन्दिर के पास हैण्डपम्प खुदवाने का कार्य

43 वार्ड 80 आसापुर नगर में बन्ना जी की दुकान वाली गली शिव मंदिर के पास  हैण्डपम्प खुदवाने का कार्य

44 वार्ड 80 चट्टानेश्वर महादेव मन्दिर के पास हेण्डपम्प लगाने का कार्य।

ट्यूबवेल लगवाने हेतु प्रस्तावित स्थान

1 ग्राम हाथीखेड़ा कौटेश्वर महादेव मंदिर के पास ट्यूबवेल लगवाने का कार्य

2 ग्राम बोराज तालाई पर ट्यूबवेल लगवाने का कार्य

3 स्वास्तिक नगर फॉयसागर रोड स्थित रावणा राजपूत सभा अजमेर के पास ट्यूबवेल लगवाने का कार्य

4 वार्ड 02 मेहंदीपुर बालाजी मंदिर परिसर के पास ट्यूबवेल लगवाने का कार्य

5 वार्ड 05 शिवनगर में ट्यूबवेल लगवाने का कार्य

6 वार्ड 64 PWD क्वाटरर्स के पास स्थित सामुदायिक भवन में ट्यूबवेल लगवाने का कार्य

7 वार्ड 73 शान्तिपुरा स्थित शिव मंदिर के पास ट्यूबवेल लगवाने का कार्य

8 वार्ड 74 छतरी योजना नया पार्क के पास ट्यूबवेल लगवाने का कार्य

9 वार्ड 76 सामुदायिक भवन पंचशील मेंं एक ट्यूबवेल लगवाने का कार्य

10 वार्ड 77 प्रेमप्रकाश आश्रम के पास ट्यूबवेल लगवाने का कार्य

पम्प हाउस व उच्च जलाशय

देवनानी ने बताया कि ग्राम बोराज स्थित रावत नगर में एक पम्प हाउस एवं 2 पम्पिंग मशीनरी के साथ ही एक उच्च जलाशय बनाने का कार्य प्रस्तावित है। वार्ड 80 स्थित रातीडांग में भी उच्च जलाशय की स्वीकृति जारी हो चुकी है।  केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत ज्ञान विहार, पंचशील ए ब्लॉक, गणेश गुवाड़ी, हनुमान नगर, छतरी योजना में उच्च जलाशय बनाए जाना प्रस्तावित है। इसके लिए केंद्र सरकर की स्वीकृति मिल गई है। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र में ज्ञान विहार, पंचशील ए ब्लॉक, काजीपुरा, सरस्वती नगर एवं चौरसियावास सीडब्यूआर बनाए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ