अजमेर (अजमेर मुस्कान)। दरगाह थाना पुलिस ने क्षेत्र में भीड़ भाड़ के दौरान चोरी की वारदात अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7 मोबाइल बरामद किए है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
दरगाह सीओ गौरीशंकर ने बताया कि जुम्मे की नमाज के दौरान चोरी, जेब तराशी की वारदात का खुलासा करते हुऐं 03 आरोपी को धारा 379,/34 भादस में गिरफ्तार कर चोरी किये हुऐं कुल 7 एन्ड्रायड मोबाईल फोन बरामद कियें जिनकी कीमत करीबन 2 लाख रूपयें है।
अजमेर SP चूनाराम जाट के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुनिल कुमार तेवतिया के निर्देशन में दरगाह थाना प्रभारी उगमा राम के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने आरोपियों की तलाश के लिए घटनास्थल के आस पास लगे सी सी टी वी कैमरो व बाजार मे दुकानो# प्रतिष्ठानो के लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन व संघन चैकिंग कर विश्लेषण किया गया। इसके बाद पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 7 मोबाइल बरामद किए। सभी से पूछताछ की जा रही है।
शाहरूख खान पुत्र रहमान खान जाति पठान मुसलमान उम्र 22 साल निवासी प्रेमनगर रीशा मौह थाना चमनगंज जिला कानपूर उत्तरप्रदेश।
मंजूर इलाही पुत्र फुजैल अहमद जाति पठान मुसलमान उम्र 23 साल निवासी फूल वाली गली थाना अनवरगंज जिला कानपुर उत्त्तरप्रदेश।
0 टिप्पणियाँ