Ticker

6/recent/ticker-posts

समर कैंप में हुनर को तराश, विभिन्न कोर्सेज कराए जायेंगे

समर कैंप में हुनर को तराश, विभिन्न कोर्सेज कराए जायेंगे

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
ग्रीष्मकालीन अवकाश का सद्पयोग कर बच्चे नया सीखने के साथ साथ अपने हुनर को भी तराश रहे हैं । लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा माकडवाली रोड स्थित वृंदावन पब्लिक स्कूल में चलाए जा रहे समर कैंप में कुशल प्रशिक्षक प्रतिभागियों को विभिन्न तरह के प्रशिक्षण दे रहे हैं । जिसमे बच्चे अपना भविष्य में कैरियर बना सके । 

क्लब अध्यक्ष लायन अमितप्रभा शुक्ला द्वारा कैंप की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि डांस, ढोलक, पेंटिंग, स्केटिंग, आत्मरक्षा, कैलीग्राफी, एरोबिक, मेंहदी, सेल्फ मेकअप, योग, स्पोकन इंग्लिश जैसे उपयोगी कोर्स कराए जा रहे हैं । पूर्व प्रांतपाल लायन सतीश बंसल द्वारा बच्चो के अभिभावकों को प्रसनेल्टी ग्रूमिंग की क्लास देकर उन्हें जीने की कला सिखा रहे हैं ।  सचिव लायन प्रदीप बंसल ने बताया कि कैंप का भव्य समापन समारोह 6 जून को सांयकाल मानसरोवर कॉलोनी स्थित लायंस भवन में होगा । जिसमे प्रशिक्षण प्राप्त प्रतिभागी अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे । कैंप में लायन सी पी गुप्ता, लायन पी पी अग्रवाल, लायन हेमंत गुप्ता, राकेश वर्मा, लायन आभा वाष्णय, लायन सरोज महावार, लायन हेमंत अग्रवाल सहित अन्य नियमित रूप से सेवाएं दे रहे हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ