Ticker

6/recent/ticker-posts

टी टी ई की सतर्कता से फर्जी टी टी ई को पकड़ा

टी टी ई की सतर्कता से फर्जी टी टी ई को पकड़ा

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
टी टी ई की सतर्कता से फर्जी टी टी ई को पकड़ा गया है। अजमेर मण्डल पर सी टी आई के पद पर कार्यरत मयंक कुमार ने योग नागरी ऋषकेश – अहमदाबाद योगा एक्सप्रेस मे ड्यूटी के दौरान सतर्कता का परिचय देते हुए एक फर्जी टी टी ई को पकड़ कर आर पी एफ के हवाले किया है |  

घटना  के अनुसार 13/14 मई की रात्रि मे श्री मयंक कुमार ट्रेन सं.19032 योग नागरी ऋषकेश – अहमदाबाद योगा एक्सप्रेस में  दिल्ली से निकलने के बाद टिकट चेकिंग का कार्य शुरू किया, इस दौरान सेकंड ए सी के ए -1 कोच चेकिंग के दौरान उनकी नजर कोच के कॉरिडोर मे अटेंडेंट सीट पर पड़ी, जिस पर एक यात्री लेटा हुआ था। मयंक कुमार उससे उसका यात्रा टिकट दिखाने को कहा तो उसने मुझे कहा कि वह डिप्टी सी टी आई है | थोड़ी और उससे जानकारी लेनी शुरू की तो उन्हे  थोड़ा संदेह  हुआ और उस  व्यक्ति के आचरण में संदिग्धता नजर आने लगी । श्री मयंक कुमार ने जब  उससे उसका पहचान पत्र  मांगा तो उस पर लगी हुई फोटो देखकर संदेह और बढ़ गया । श्री मयंक कुमार ने जब उससे उसका पी एफ अकाउंट नंबर पूछा तो उसने कोई जवाब नहीं दिया फिर जब उसकी जन्म तिथि पूछी तो वो बिल्कुल अलग ही थी, जो कि कार्ड पर प्रिंटेड थी ।जब उससे जोर देकर असलियत बताने को कहा तो उसने स्वयं को ट्रैकमैन बताया| जब ट्रैकमैन होने  की जानकारी  मांगी तो फिर उसने कहा कि वह पहले कभी ट्रैकमैन रहा है। इससे  मयंक कुमार को यह विश्वास हो गया की मामला संदिग्ध है क्यों की वह व्यक्ति बार बार अपनी असलियत छुपा रहा था। उसके पास कोई भी यात्रा टिकट भी नहीं था| जब उससे अन्य संबंधित डॉक्यूमेंट्स मांगे गए और जांच की गई तो उसके बैग से किसी अन्य टी टी ई से संबधित डाक्यमेन्ट प्राप्त हुए। तब अपराधिक मामला नजर आने पर वाणिज्य कंट्रोल जयपुर को मयंक कुमार द्वारा सारी घटना से अवगत करवाया गया तथा रेवाड़ी स्टेशन पर आरपीएफ/जीआरपी को अटेंड करवाने का मैसेज दिया। रेवाड़ी स्टेशन पर आर पी एफ स्टाफ ने अटेंड किया तथा इस फर्जी/संदिग्ध को उनके सुपूर्द किया गया। वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्री विवेक रावत ने सी टी आई श्री मयंक कुमार की ड्यूटी के दौरान इस प्रकार से सतर्कता बरतने पर सराहना की है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ