Ticker

6/recent/ticker-posts

समर कैंप में तंबाकू, गुटखा खाने व ध्रुमपान से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया

समर कैंप में तंबाकू, गुटखा खाने व ध्रुमपान से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
विश्व तंबाकू निषेध सप्ताह के तहत आज समर कैंप में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।  

लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा माकडवाली रोड स्थित वृंदावन पब्लिक स्कूल में चलाए जा रहे समर कैंप में आज प्रतिभागियों को तंबाकू खाने, ध्रुमपान करने, गुटखा खाने से होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया गया ।  जिसमे बच्चे आगे भविष्य में इन बुराइयों से बचे । क्लब अध्यक्ष लायन अमितप्रभा शुक्ला ने बताया कि बेनर पोस्टर के माध्यम से तंबाकू एवम् उसके उत्पाद के प्रयोग से आर्थिक, पारिवारिक, शारीरिक नुकसान के बारे में बताया गया । पूर्व प्रांतपाल लायन सतीश बंसल द्वारा बच्चो के अभिभावकों को भी तंबाकू सेवन के नुकसान से अवगत कराया ।  इस अवसर पर लायन हेमंत अग्रवाल, लायन राजेंद्र गांधी, लायन सी पी गुप्ता, लायन पी पी अग्रवाल, लायन हेमंत गुप्ता, राकेश वर्मा, लायन आभा वाष्णय, लायन सरोज महावार, लायन आभा गांधी सहित अन्य उपस्थित थे । 

रैली कल

लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर जनजागरूकता के तहत बुधवार को प्रातः 8.30 बजे रैली का आयोजन किया जाएगा । रैली को पूर्व प्रांतपाल लायन सतीश बंसल हरी झंडी दिखाएंगे । रैली माकड़वाली रोड पर निकाल कर आमजन को तंबाकू सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया जाएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ