Ticker

6/recent/ticker-posts

नाटक नहीं का सफल मंचन खुले रंगमंच पर

नाटक नहीं का सफल मंचन खुले रंगमंच पर

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
आधुनिक नाट्य कला संस्थान के तत्वावधान में सोशल सटायर पर आधारित लक्ष्मी कांत वैष्णव द्वारा लिखित नाटक नहीं का मंचन सूचना केन्द्र के खुले रंगमंच पर वरिष्ठ नाट्य रंगमकर्मी लाखन सिंह द्वारा निर्देशित किया गया।
नाटक नहीं का सफल मंचन खुले रंगमंच पर

नाटक समाज के सामाजिक मुद्दों पर एक प्रभावशाली दृष्टिकोण प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया। कलाकारों ने अपनी सशक्त भूमिका से सामाजिक संदेशों को सटीेक व प्रभावशाली बनाते हुए दर्शकों को हास्य और मनोरंजक अनुभव प्रदान किया, सभी कलाकारों ने  अपनी भूमिकाओं सेे सामाजिक संदेशों को सटीकता और प्रभाव के साथ पहुंचाने का प्रयास किया। नाटक के प्रारंभ में नाट्य आराध्य नटराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीपप्रज्जवलित मुख्यअतिथि राजा डी थारवानी ने किया। इस अवसर पर कंवल प्रकाश किशनानी, महेन्द्र कुमार तीर्थानी, डाॅ. भरत छबलबानी, माधवी स्टीफन, अनिल भारद्वाज, रवि शर्मा, याॅबी जाॅर्ज, जुम्मा खान, डाॅ. हरीश कुमार बेरी सहित रंगमंच के युवा व वरिष्ठ कलाकार उपस्थित थे।

नाटक में मुख्य भूमिका में उज्जवल मित्रा (भिखारी 1), साहिल परिहार (भिखारी 2), गौरांश वर्मा (साधु, रिपोर्टर), चारूलता (भिखारी नेता व औरत), विष्णु अवतार भार्गव (युनियन नेता), होशिका भाटिया (निराश लड़की), सुचिर भारद्वाज (नेता किरोडीमल), पायल टांक (सेठानी), सौरभ वशिष्ठ (सेठ), दीक्षा सिंह (रिपोर्टर), झिलमिल दुआ (रिपोर्टर), विकल्प सिंह (शराबी) मास्टर अथर्व सिंह (नन्हा पात्र), पवन जोशी (गायक) ने भूमिका अदा की। नाटक में मंच सज्जा पूजा चुंडावत, रूपसज्जा मीना सिंह व सोनिया वर्मा, वेशभूषा आरती चूंडावत ने किया। नाटक में संगीत हेमन्त शर्मा ने दिया। विष्णु प्रजापति, रूपचंद राजावत, रवीना साहू, करण सिंह रावत, महेन्द्र बाबल गजेन्द्र, भूपेन्द्र सिंह, अनिल कुमार भूपेन्द्र सिंह कविया, अमन वर्मा, संतोष बाई साहू आदि का मंच पाश्र्व में विशेष सहयोग रहा।

नाटक के अंत में सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र अतिथियों द्वारा प्रदान किये गये। संस्था सचिव व नाट्य निर्देशक लाखन सिंह ने सभी का स्वागत किया। अध्यक्ष हरबंस सिंह दुआ ने सभी आगंतुक का आभार व्यक्त किया। संचालन नरेन्द्र भारद्वाज ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ