Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर में सिंधी मूवी युगपुरूष सतगुरू साईं टेऊँराम आज से माया मंदिर में, निशुल्क पास से प्रवेश

सिंधी मूवी युगपुरूष सतगुरू साईं टेऊँराम आज से माया मंदिर में, निशुल्क पास से प्रवेश

सिन्धी संगीत समिति द्वारा अजमेर के माया मन्दिर में शुक्रवार से 3 से 6 बजे का शो 

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सिन्धी संगीत समिति पंजीकृत अजमेर के पदाधिकारियों की बैठक आशा गंज स्थित महेश विजरानी के कार्यालय आशांगज में समिति के उपाध्यक्ष भगवान वरलानी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मीटिंग में भगवान वरलानी ने कार्यकर्ताओं को सम्बेधित करते हुए बताया कि शक्रवार से  से माया मन्दिर सिनेमा हॉल में प्रेम प्रकाश मण्डल के संस्थापक संत स्वामी टेऊँराम के जीवन पर आधारित मूवी निःशुल्क मूवी में प्रवेश केवल निःशुल्क पास से ही प्रदान किया जायेगा। भगवान वरलानी ने बताया कि अतिरिक्त एकस्ट्रा सीटे नहीं लगाई जायेगी। 

समिति के प्रचार सचिव रमेश लालवानी व किशोर विधानी ने बताया कि वरिष्ठ महंत स्वामी ब्रह्मानंद शास्त्री के द्वारा माया मन्दिर सिनेमा हॉल में पिक्चर के प्रथम दिन आयोजित समारोह में दीप प्रज्जवलित करके शुभारम्भ उद्घाटन किया जायेगा।

अध्यक्ष मनोहर मोटवानी एवं  कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चेलानी ने बताया कि प्रेम प्रकाश मण्डल के संस्थापक स्वामी टेउंराम के जीवन चरित्र पर आधारित युगपुरूष सतगुरू स्वामी टेंउराम पिक्चर माया मन्दिर सिनेमा हॉल में निःशुल्क दर्शाई जायेगी। शुक्रवार से गुरूवार 18 मई तक माया मंन्दिर सिनेमा हॉल में दोपहर 3 बजे से सांयकाल 6 बजे तक का शो युगपुरूष सतगुरू स्वामी टेऊँराम पिक्चर निःशुल्क दर्शाई जायेगी। 

रमेश लालवानी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया है कि निःशुल्क प्रवेश पास प्राप्त करने के लिए सिन्धी संगीत समिति के अध्यक्ष मनोहर मोटवानी, कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चेलानी, उपाध्यक्ष भगवान वरलानी और महासचिव घनश्याम भगत ठारवानी से सम्पर्क करके प्राप्त किये जा सकते है। 

अतिथि के रूप में वासुदेव देवनानी, राजा ठारवानी, प्रकाश टहलियानी, गोविन्द खटवानी, भगवान हरवानी, रमेश लखानी, जितेन्द्र रंगवानी, रामचन्द गुलावानी, सुरेश सिन्धी, दीपक लीलानी को आमंत्रित किया गया है। लालवानी ने बताया कि पास क्षेत्रवार कंवरराम कॉलोनी में वासुदेव देवनानी, अजयनगर रमेश लखानी, आशा गंज घनश्याम भगत, डिग्गी चौक झूलेलाल मन्दिर गोविन्द जैनानी, निर्मल टी डिग्गी चौक रमेश चेलानी, मदार झूलेलाल मन्दिर पुष्पा साधवानी, वैशाली नगर भोलेश्वर मन्दिर ओम प्रकाश हीरानन्दानी, आदर्शन नगर लाल नाथानी, पंचशील भगवान वरलानी, मयूर कॉलोनी मनोहर मोटवानी से निःशुल्क प्रवेश पास प्राप्त किये जा सकते है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ