Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : सिंधी मूवी युगपुरूष सतगुरू साईं टेऊँराम 12 मई से, माया मंदिर में

सिन्धी संगीत समिति अजमेर के प्रचार सचिव रमेश लालवानी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
 प्रेम प्रकाश मण्डल के संस्थापक स्वामी टेऊँराम के जीवन चरित्र पर आधारित युगपुरूष सतगुरू स्वामी टेऊँराम पिक्चर माया मन्दिर में निःशुल्क दर्शाई जायेगी।

सिन्धी संगीत समिति अजमेर के प्रचार सचिव रमेश लालवानी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया

सिन्धी संगीत समिति अजमेर के प्रचार सचिव रमेश लालवानी ने जानकारी प्रदान करते हुए  बताया कि सिन्धी संगीत समिति समिति के तत्वावधान में आगामी 12 मई शुक्रवार से गुरूवार 18 मई तक अजमेर के जयपुर रोड घूघरा घाटी अजमेर स्थित माया मंन्दिर सिनेमा हॉल में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक का शो युगपुरूष सतगुरू स्वामी टेऊँराम पिक्चर निःशुल्क दर्शाई जायेगी। 

सिन्धी संगीत समिति अजमेर के प्रचार सचिव रमेश लालवानी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया

समिति के उपाध्यक्ष भगवान वरलानी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया है कि निर्देशक गोपाल राधानी द्वारा निर्देशित पिक्चर प्रेम प्रकाश मण्डल के संस्थापक विश्व विख्यात सिन्ध के महान संत स्वामी टेऊँराम और अन्य संतों महात्माओं के जीवन पर आधारित पिक्चर है। अजमेर के माया मन्दिर सिनेमा हॉल में पिक्चर के निःशुल्क प्रवेश पास प्राप्त करने के लिए सिन्धी संगीत समिति के अध्यक्ष मनोहर मोटवानी, कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चेलानी, उपाध्यक्ष भगवान वरलानी और महासचिव घनश्याम (भगत) ठारवानी से सम्पर्क करके प्राप्त किये जा सकते है। 

रमेश लालवानी ने बताया कि फिल्म की प्रोडयूसर कविता राधानी है।समाज सेवी लत्ता भैरूमल बच्चानी एवं राजेश लालवानी वरिष्ठ पत्रकार ने सिन्धी सभ्यता, संतों महात्माओं के जीवन पर आधारित जानकारी और संस्कृति को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम आयोजित करने वाले सिन्धी संगीत समिति के पदाधिकारियों रमेश लखानी, मनोहर मोटवानी, रमेश चेलानी, प्रकाश मंशानी, रमेश लालवानी, डॉ.आत्म प्रकाश उदासी एवं अन्य को उनके सराहनीय कार्याे हेतु साधूवाद प्रदान किया है। 


सिन्धी संगीत समिति अजमेर के प्रचार सचिव रमेश लालवानी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया

नगर निगम के पार्षद एवं सिंधी संगीत समिति अजमेर के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चेलानी व प्रचार सचिव रमेश लालवानी ने बताया कि सिंधी धार्मिक फिल्म को अजमेर वासियों को निःशुल्क दर्शाने का कार्यक्रम रखा गया है ,इसके लिए सभी पदाधिकारियों के द्वारा सिंधी संस्कृति, सिन्धी सभ्यता, सिंधी भाषा, सिंधी साहित्य और सिंधी उत्सवों को आगे बढ़ाने और संवर्धन करने में बडावा देने के लिए सहयोग किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ