Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धी मूवी : युग पुरूष स्वामी टेऊँराम माया मन्दिर में 25 मई तक

सिन्धी मूवी : युग पुरूष स्वामी टेऊँराम माया मन्दिर में 25 मई तक

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। 
प्रेम प्रकाश मण्डल के संस्थापक स्वामी टेऊँराम के जीवन चरित्र पर आधारित युगपुरूष सतगुरू स्वामी टेऊँराम पिक्चर माया मन्दिर में निःशुल्क दर्शाई जा रही है।


माया मन्दिर सिनेमा हॉल में सिन्धी मूवी 12 बजे से तीन का शो दर्शाने के अवसर पर पूजन के अवसर पर अतिथि के रूप में सिन्धु ज्योति सेवा समिति की विख्यात गायिका पूनम गींतांजली ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सिन्धी मूवी युग पुरूष स्वामी टेऊँराम अत्यन्त ही सराहनीय मूवी है। उन्होने कहा कि सिन्धी संगीत समिति के पदाधिकारियो ने निःशुल्क दर्शाकर सिन्धी समाज को महत्वपूर्ण योगदान दिया है। 

कार्यक्रम के संयोजक भगवान वरलानी ने बताया कि आगामी 25 मई गुरूवार तक मूवी को निःशुल्क दर्शाया जायेगा। प्रचार कमेटी के संयोजक रमेश लालवानी ने बताया कि सिन्घी मूवी प्रेम प्रकाश मण्डल के संस्थापक एवं अमरापुर स्थान के संस्थापक सिन्घी सन्त स्वामी टेऊँराम के जीवन पर आधारित है।


जयपुर रोड स्थित माया मन्दिर में सिनेमा हॉल सिन्धी मूवी देखने के लिए हाउस फुल जा रहा है। निशुल्क पास हेतु दीपक निहालानी, महेश विजरानी, रमेश चेलानी, अशोक मंगलानी, रमेश लालवानी से सम्पर्क करके पास प्राप्त किये जा सकते है। रमेश लालवानी और भगवान वरलानी ने बताया कि निःशुल्क मूवी माया मन्दिर में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक का एक शो दिखाया जायेगा। समाज सेवी लत्ता भैरूमल बच्चानी ने सिन्धी समाज की महिलाओ से अनुरोध किया है कि अपने अपने परिवार के लोगो के साथ देखकर युवाओ को सन्तो महात्माओ के जीवन की जानकारी से साक्षात करवाये। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ