500 से अधिक परिंडे वितरित
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब अजमेर प्रीमियम के अध्यक्ष लायन अजय गोयल ने कहा कि मूक पक्षियों की सेवा करना परोपकारी कार्य हैं । तपती दोपहरी में जब इंसान ही परेशान हो जाता हैं, तो खुले आसमान में उड़ने वाले पक्षियों की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता हैं ।
लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि शहर में परिंडे वितरण करने के लिये पुलिस लाईन चौराहा पर लायन प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में 500 से अधिक परिंडे वितरित किये गये । भारी संख्या में लोगो ने परिंडे लेकर उन्हें नियमित रूप से साफ करते हुए भरते रहने का संकल्प लिया ।
इस अवसर पर लायन राजेंद्र प्रसाद शर्मा, लायन संतोष गोयल, लायन अभिलाषा शर्मा, लायन विजय त्रिवेदी, लायन विमला सोमानी, लायन अशोक शर्मा, लायन दिनेश सिन्हा, लायन जसवंत मेहता, लायन आभा गांधी, सहित क्षेत्रवासी भी मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ