Ticker

6/recent/ticker-posts

चित्र रंग भरो प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

चित्र रंग भरो प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
देश की एकता एवं अखण्डता की रक्षार्थ अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शिरोमणी सम्राट पृथ्वीराज चैहान की 857वीं जयंती के उपलक्ष में रंग भरो प्रतियोगिता के शहर स्तर एवं स्कूल स्तर के परिणाम घोषित किये गये।

शहर स्तर पर रंग भरों प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में प्रथम साइना मोलपरिया, स्वामी सर्वोनंद, द्वितीय पवित्र शर्मा, वृंदावन पब्लिक स्कूल, तृतीय तनवी वैष्णव आदर्श विद्या निकेतन, व वरिष्ठ वर्ग प्रथम सिद्धार्थ महात्मा गांधी वैशाली नगर, अर्थव शर्मा संत एन्सलम, कीर्ति आसवानी, एच.के.एच एवं सांत्वना में ईशान शर्मा, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, रहे।  

विद्यालय स्तर पर स्वामी सर्वोनंद स्कूल कनिष्ठ वर्ग में प्रथम वंशिका डालनी, द्वितीय डिम्पी सामरिया, तृतीय साइना मोलपारिया, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम वामिका कुदेसिया, द्वितीय कनुप्रिया नवल, तृतीय रोशनी लख्यानी रहे।  रा.उ.प्रा.वि. हडूडी का बडिया कनिष्ठ वर्ग में प्रथम नफीसा,  द्वितीय  शोयब, तृतीय शर्मिला रहे। सम्राट पब्लिक स्कूल के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम रोशनी आसवानी, द्वितीय प्राची वर्मा तृतीय नमन तुलसानी, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम श्रुति चांदवानी द्वितीय निश्चय सिद्ध, तृतीय दिशिका राठौड, राजकीय महात्मा गांधी बोराज में कनिष्ठ वर्ग में प्रथम तनिष्का, द्वितीय खुशी गहलोत, तृतीय हैदर अली, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम पियुष सोनी, द्वितीय आयशा अली, तृतीय यश गहलोत रा. माॅडल बालिका में कनिष्ठ वर्ग में प्रथम शादिया, द्वितीय जरीन, तृतीय भाग्यश्री, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम भूमिका, द्वितीय रूबीना, तृतीय संस्कृति मकवाना, रा उ.मा.वि. तोपदड़ा प्रथम धर्मेश खींची, द्वितीय कृष्णा,  तृतीय अमिम मेघवंशी वरिष्ठ वर्ग में प्रथम मंयक जांगिड़, द्वितीय तरूण, तृतीय यश सांवरिया, रा.महात्मा गांधी श्रीनगर रोड़ प्रथम हिमांशु बघेल, द्वितीय हर्ष, तृतीय भावेश डाबरा, प्रथम मनीष कुमार, द्वितीय भरत फुलवारी, तृतीय योगेश, रा.उ.मा.वि. सुभाषगंज प्रथम हर्षिता नागौरा, द्वितीय रोशनी, तृतीय राहुल, रा.केन्द्रीय बा.उ.मा. वि. पुरानी मंडी के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम गौरी, द्वितीय कोमल अरोड़ा, तृतीय सोफिया बक्श, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम जासमिन, द्वितीय साक्षी तृतीय हर्षिता यादव, रा.बा.उ.मा.वि.गुलाबबाडी प्रथम लवी, द्वितीय लविना, तृतीय कांवेरी, संत एन्सलम कनिष्ठ वर्ग में प्रथम तनवीर सिंह, द्वितीय अभिजीत, तृतीय आरना, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम आर्थव शर्मा द्वितीय कविश सरना, तृतीय चिराग अग्रवाल, वृंदावन पब्लिक स्कूल प्रथम सलोनी कंवर, द्वितीय पवित्र, तृतीय माया जांगिड़, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम तरूण मंघानी,  द्वितीय दीक्षान्त सिंह राव, तृतीय शुभम् चैधरी, माहेश्वरी इंटरनेशनल स्कूल प्रथम हनी मूलचंदानी, द्वितीय प्राची शर्मा, तृतीय ज्योति, प्रथम नयना रावत, द्वितीय यतेन्द्र शर्मा तृतीय विक्रम सिंह रावत, एम.जी.जी.एस.एस.एस पुलिस लाईन, अजमेर कनिष्ठ वर्ग में प्रथम सेठू सिंह, द्वितीय रियान खान, तृतीय अभिषेक नाथन, जवाहर सी.सै.स्कूल के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम तनवीर सिंह, द्वितीय चेतन प्रजापत, तृतीय अरमान खान, वरिष्ठ वर्ग मे प्रथम संस्कार मेहरा, द्वितीय प्रीतम सिंह, तृतीय हर्षवर्धन कुमावत, संत स्टीफन्ज स्कूल, के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम अयान,  द्वितीय अयान खान, तृतीय साफिया बानो, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम प्रणिता कश्यप, द्वितीय सौम्य शर्मा, तृतीय शाकिरा खान, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम गिरधारी रघुवंशी, द्वितीय नृत्यश शर्मा, तृतीय निशिता रजन, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम विनायक, द्वितीय इशान शर्मा, तृतीय रितिक शर्मा, गुजराती सी.सै.स्कूल में कनिष्ठ वर्ग (अंग्रेजी) में प्रथम अंकाशू शर्मा, द्वितीय दीपक गुरनानी, तृतीय कनक सोनी वरिष्ठ वर्ग (हिन्दी) प्रथम शोभित बाकलीवाल, द्वितीय वंशिका बाकलीवाल, तृतीय मिलन सिंह, वरिष्ठ वर्ग (अंग्रेजी) प्रथम संचित कुमावत, द्वितीय राधिका, तृतीय विशाखा आचार्य, गुरूकुल पब्लिक स्कूल में कनिष्ठ वर्ग में प्रथम वीर प्रताप, द्वितीय अविनाश बुंदेल, तृतीय कनिष्का सोकरीवाल, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम हनिष, द्वितीय लोकेश सत्यावना, तृतीय झलक शर्मा, ख्याजा माॅडल स्कूल के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम अलिशा खानम, द्वितीय आशिष नोगिया, तृतीय तैयबा परवीन, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम तोफिक अली, द्वितीय शेर खान, तृतीय राबिया परवीन, रा.उ.मा.वि. रामनगर के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम राहुल, द्वितीय पवन कुमार, तृतीय लक्की, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम अंशु गुप्ता, द्वितीय धर्मेश हिमानी, तृतीय खुश आंसेरी, रा.बा.उ.मा.वि. सिने वल्र्ड (फाॅयसागर) के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम अंशिका राठौड, द्वितीय रंजना गहलोत, तृतीय नव्या गुर्जर वरिष्ठ वर्ग में प्रथम अक्षिता गहलोत, द्वितीय सजना रावत तृतीय सीमा रावत, सावन पब्लिक स्कूल के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम शाम्भवी पारीक, द्वितीय भावना तमोली, तृतीय तुषार तमोली, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम दिनाशी शर्मा, द्वितीय भाग्यश्री बैरवा, तृतीय रिया प्रजापति, आदर्श विद्या निकेतन के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम निखिल, द्वतीय पारूल रावत, तृतीय तन्वी वैष्णव वरिष्ठ वर्ग में प्रथम नेहा रावत, द्वितीय कार्तिक कश्यप, तृतीय रशिका राठौड, रा. महात्मा गांधी वैशाली नगर कनिष्ठ वर्ग प्रथम नीतू नागर, द्वितीय राखी, वरिष्ठ वर्ग प्रथम सिद्धार्थ द्वितीय दीपा मिश्रा, तृतीय अमन, एच.के.एच पब्लिक स्कूल कनिष्ठ वर्ग प्रथम मिताली गुप्ता, द्वितीय दक्ष सैनी, तृतीय खूश्बू शेरशाह, वरिष्ठ वर्ग प्रथम कीर्ति आसवानी, द्वितीय तनवी शर्मा, तृतीय कोमल देवनानी, टर्निग पांइट स्कूल कनिष्ठ वर्ग में प्रथम पूर्वी पेमनानी, द्वितीय रोहित, तृतीय हिमांशी सेन, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम अमृतवेदी, द्वितीय अदिति पंवार, तृतीय लक्की पेसवानी, एम डी पब्लिक स्कूल के कनिष्ठ वर्ग मे कनिष्ठ वर्ग प्रथम दीपू जोशी, द्वितीय महादेव शर्मा, तृतीय श्वेता जांगिड, रा.उ.मा. वि कोटडा पुष्कर र्रोड के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम प्रिया बैरवा द्वितीय कृष्णा चैहान, तृतीय हिमेश, वरिष्ठ वर्ग प्रथम संजना, द्वितीय मोनिका रावत, मेडिटेटिव स्कूल कनिष्ठ वर्ग में प्रथम ईशिका, द्वितीय भूमि, तृतीय देव रहे। रंग भरो प्रतियोगिता में शहर स्तर पर कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय विद्यार्थियों का चयन निर्णायक मंडल के संजय कुमार सेठी, पुरूषोत्तम तेजवानी, शिवप्रसाद गौतम द्वारा किया गया।

प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्तर पर आये शहर स्तर विजेताओं को 16 मई, 2023 को शाम 6 बजे सम्राट पृथ्वीराज चैहान स्मारक पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रमाण-पत्र व पुरस्कार व स्कूल स्तर के विजेताओं को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जायेगा। पुरस्कार भारत विकास परिषद की मुख्य शाखा अजमेर द्वारा दिए जाएगे। सभी कार्यक्रमों में नगर निगम, अजमेर, अजमेर विकास प्राधिकरण, अजमेर डेयरी, शोध केन्द्र, पयर्टन विभाग, व सम्राट पृथ्वीराज चैहान समारोह समिति का संयुक्त तत्वाधान रहता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ