Ticker

6/recent/ticker-posts

रेलवे सुरक्षा बल : ऑपरेशन नन्हे फरिस्ते के तहत बच्चों को बचाया

रेलवे सुरक्षा बल : ऑपरेशन नन्हे फरिस्ते के तहत बच्चों को बचाया

ऑपरेशन अमानत के तहत यात्रियों का सामान लौटाया

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) रेलवे संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी 24 X 7 निभा रही है। आर.पी.एफ की मुस्तैदी एवं त्वरित कार्यवाही से यात्रियों के छुटे सामान को सकुशल वापस लौटाया गया साथ ही लावारिस एवं नाबालिग बच्चों को भी सकुशल सुपुर्द किया गया। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ऑपरेशन नन्हे फरिस्ते के तहत 9 मई को भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर 01 नाबालिक लड़की को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चाईल्ड हैल्प लाइन भीलवाडा को एवं 2 मई को बीकानेर  रेलवे स्टेशन पर 01 नाबालिक लड़की को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चाईल्ड हैल्प लाइन बीकानेर को सुपर्द किया। 

ऑपरेशन अमानत के तहत 1 मई को गाड़ी संख्या 22663 में यात्री का कीमती बैग भूलवश छूट जाने पर रेलवे सुरक्षा बल फालना द्वारा एवं 7 मई को गाड़ी संख्या 20473 में यात्री का कीमती बैग भूलवश छूट जाने पर रेलवे सुरक्षा बल किशनगढ द्वारा सही सलामत यात्री को सुपुर्द किया। 

इसी के साथ ही ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत 04 मई से 11 मई तक उत्तर पश्चिम रेलवे के क्षेत्राधिकार में एवं 2 मई को जयपुर रेलवे पर पूछताछ कर रहे यात्रियों की भीड़ में जेब तराशी का प्रयास कर रहे एक आरोपी को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु रारेपु/जयपुर को सुपुर्द किया गया। 

महाप्रबन्धक उत्तर पश्चिम रेलवे विजय शर्मा के कुशल दिशा-निर्देशों में रेलवे यात्रियों की संरक्षित एवं सुरक्षित यात्रा के लिए कटिबद्ध है एवं इसके लिए रेल सुरक्षा बल 24 X 7 हमेशा तत्पर है। यात्रियों से निवेदन है कि सुरक्षा संबंधी किसी भी घटना पर उपस्थित रेलवे अधिकारियों/कर्मचारियों को सूचना दें या हेल्पलाइन नंबर 139 पर तुरंत सूचित करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ