जोधपुर (अजमेर मुस्कान)। लवीना पारवानी सुपुत्री राजेश पारवानी निवासी जोधपुर जो अभी एमबीएम यूनिवर्सिटी की सिविल सेकंड ईयर की छात्रा है। इन्होंने दसवीं कक्षा के बाद गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जोधपुर में सिविल ब्रांच में 86.28 परसेंट से डिप्लोमा पूरा किया एवं अपने कॉलेज में और अपने राज्य राजस्थान में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया।
डिप्लोमा के तृतीय वर्ष सन 2022 में इन्हें महाविद्यालय द्वारा अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी में प्लेसमेंट मिला इन्हें अपनी पढ़ाई पूरी करनी थी। इसलिए इन्होंने अपनी जॉब छोड़ दी एवं अपने पढ़ाई को एमबीएम यूनिवर्सिटी बी टेच सिविल करने का फैसला किया।
0 टिप्पणियाँ