Ticker

6/recent/ticker-posts

व्यापारियों और नागरिकों के लिए समस्त बाजारों में पार्किंग व्यवस्था एवं सुलभ शौचालय बनवाये जाये : टेकचन्दानी

व्यापारियों और नागरिकों के लिए समस्त बाजारों में पार्किंग व्यवस्था एवं सुलभ शौचालय बनवाये जाये : टेकचन्दानी

खानाबदोशो से मुक्त व आवारा पशुुओ से मुक्त हो स्मार्ट अजमेर के बाजार     

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों की महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल के उत्तार घसेटी स्थित उनके कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यालय परिसर में मीटिंग को सम्बोधित करते हुए महासंघ के सलाहकार भीष्म टेकचन्दानी ने बताया कि बाजारो में व्यापारियो के लिए  और आम नागरिको के लिए सुलभ शौचालयो एवं पार्किंग स्थलो को विकसित किया जाना आवश्यक है।

महासंघ के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि इस सम्बंध में पूर्व में भी अनेक बार सम्भागीय आयुक्त बीएल मेहरा, अजमेर समार्ट सिटी के प्रोजेक्ट चेयरमेन व जिलाधीश अंशदीप, अतिरिक्त जिलाधीश सिटी भावना गर्ग और जिला प्रशासन के अन्य सम्बंधितो से ज्ञापन देकर मांग की जा चुकी है कि स्मार्ट सिटी अजमेर के समस्त बाजारो में पार्किंग की व्यवस्था करवाने, समस्त बाजारो में सुलभ शौचालयो की व्यवस्था करवाने, बाजारो में जिन स्थानो पर आज तक सीसीटीवी कैमरे नही लगवाये गये है उन स्थानो पर तत्काल प्रभाव से सीसीटीवी कैमरे लगवाने, आवश्यकतानुसार नये थानो और पुलिस चौकियों का गठन करवाने, समस्त बाजारो को आवारा पशुओ से मुक्त बनवाने, समस्त बाजारो से खानाबदोशो और आने जाने वाले पर्यटको व लोगो को अनावश्यक गाली गलौच एवं अभद्र व्यवहार करके परेशान करने वालो से मुक्ति दिलवाने की मांग की जा चुकी है।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल एवं उपाध्यक्ष किशोर टेकवानी उचित पार्किंग स्थलो के निर्माण की मांग की है। उमेश गिदवानी, नीरज नन्दा, चन्द्रप्रकाश सोनी, साहिल टेकचन्दानी आदि ने अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाये जाने के क्रम में शहर की समस्त सडको का पेवरीकरण करवाकर सड़कों की दशा सुधारने की मांग की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ