Ticker

6/recent/ticker-posts

एक शाम लता रफी के नाम कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न

एक शाम लता रफी के नाम कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
दस्तक रंगमंच, अजमेर की ओर से "एक शाम लता रफी के नाम" कार्यक्रम लायंस क्लब अजमेर में रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । दस्तक रंगमंच के निदेशक होतचंद मोरयानी  व राजस्थान की विख्यात गायिका पूनम गीतांजलि ने अपने दिलकश आवाज में लता रफी के चुनिंदा गीतों की वर्षा की ।

एक शाम लता रफी के नाम कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न

कार्यक्रम संयोजक प्रकाश जेठरा ने बताया कि खचाखच भरे हाल में लगातार तालियों की गूंज में मोरयानी द्वारा आसमान से आया फरिश्ता गीत से कार्यक्रम का आगाज किया जिसे दर्शकों ने खूब सराहा पूनम गीतांजलि ने लग जा गले की फिर मुलाकात... गीत गाकर संगीत के चाहने वालों को झूमने पर मजबूर कर दिया मोरयानी व पूनम के गाये गीत ये दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं हम क्या करें... दर्दे दिल दर्दे जिगर... मेरी आवाज ही पहचान है.... अब तो है तुमसे हर खुशी... झिलमिल सितारों का आंगन होगा..... छलकाए जाम... दिल दीवाना बिन सजना के माने ना.... वह नॉनस्टॉप मैशअप गीतों ने समा बांध दिया लता और रफ़ी साहब की बायोग्राफी सुषमा शर्मा ने पढ़ी, जबकि मोरयानी का संगीत सफर एंकर अर्चना शर्मा ने पढ़ा, पूनम गीतांजलि के संगीत क्षेत्र की उपलब्धियां नीता भटनागर ने  बतलाई, कार्यक्रम की संचालन की कड़ी में नीरज जैन ने अपने संचालन से समा बांध दिया अंत में प्रीति जैन के नृत्य ने पर्वत के इस पार के दर्शकों को नाचने को मजबूर कर दिया इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे । स्वराअंकुर के समस्त सदस्यों ने अपनी प्रस्तुतियां दी वह सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ