Ticker

6/recent/ticker-posts

नर्सेज नेता एवं समाजसेवी बीएल मीणा ने अपने जन्मदिन के मौके पर पक्षियों के लिए बांधे परिंडे

नर्सेज नेता एवं समाजसेवी बीएल मीणा ने अपने जन्मदिन के मौके पर पक्षियों के लिए बांधे परिंडे

सावर/केकड़ी (अजमेर मुस्कान)।
राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश सह संयोजक एवं राजकीय शशिकुमारी चिकित्सालय में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत बंटू लाल मीणा ने सोमवार को अपना 34वां जन्मदिन सेवा कार्यों के साथ मनाया । मीणा ने अपने जन्मदिन को बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांधकर मनाया । 

मीणा ने सबसे पहले पदस्थ चिकित्सालय में पानी के परिंडे बांधे और उसके बाद दिन में मीणा अपनी जन्मभूमि गोरधा पहुंचे और समस्त ग्राम पंचायत के सभी गांवों में पक्षियों के लिए सैकड़ों पानी के परिंडे बांधे, प्रदेश सह संयोजक मीणा ने कहा कि गर्मी अपने पूरे चरम पर है। हर कोई इससे बचने के उपाये कर रहे है। इंसान हो चाहे मूक पशु, पक्षी गर्मी से राहत पाने सब अपने-अपने तरीके से बचाव कर रहे है । इस भीषण गर्मी में मानव तो कहीं पर भी पानी पी सकता है लेकिन बेजुबान पक्षी कहा से पानी पीएं, वर्तमान समय में गर्मी का प्रकोप बरस रहा है, इस गर्मी से सिफऱ् इंसान ही नहीं, बल्कि नन्हें-नन्हें पक्षी भी परेशान हैं। हर साल गर्मी के मौसम में न जाने कितने पक्षी प्यास और तापघात का शिकार होकर अपनी जान गवां देते है। यदि एक छोटी-सी कोशिश करें, थोड़ी सी मानवता दिखाएं और अपने घर, आफिस में आने वाले पक्षियों के लिए पानी और आश्रय का प्रबन्ध करें, तो गर्मी के कारण होने वाली पक्षियों की मौत में काफ़ी कमी आ सकती है। मीणा ने इस दौरान शोक्या खेड़ा, चिकल्या, किडवा का झोपड़ा, लोधा का झोपड़ा आदि गांवों में सैकड़ों मिट्टी के पानी के परिंडे बांधे। 

इस मौके पर राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद् अजमेर के जिला उपाध्यक्ष सांवर लाल प्रतिहार, नर्सेज नेता बनवारी, मुकेश, नर्सिंग ऑफिसर सुरेन्द्र सिंह, अर्जुन, राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद् अजमेर के जिला महासचिव एवं पत्रकार दिलखुश मीणा, बाबू, राकेश, राजेश, अजय, मुलचंद बलाई, रमेश सेन, चंदा मामा, ओमप्रकाश, मुकेश रेगर, मनोज डुमाला, मेवालाल, प्रमेश्वर आदि ग्रामीण थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ