Ticker

6/recent/ticker-posts

बेवजह किसी भी व्यापारी को परेशान नहीं किया जाएगा : जीएसटी उपायुक्त रजनीकांत कस्वां

बेवजह किसी भी व्यापारी को परेशान नहीं किया जाएगा : जीएसटी उपायुक्त रजनीकांत कस्वां

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अजमेर शहर व्यापार महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा मंगलवार को कर भवन अजमेर में जीएसटी उपायुक्त (प्रशासन) रजनीकांत कस्वां से मुलाकात की। 
बेवजह किसी भी व्यापारी को परेशान नहीं किया जाएगा : जीएसटी उपायुक्त रजनीकांत कस्वां

महासंघ के प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल व प्रवक्ता कमल गंगवाल ने बताया कि जीएसटी प्रणाली के सरलीकरण व विभाग द्वारा व्यापारियों को परेशान करने के संदर्भ में केंद्रीय वित्त मंत्री को ज्ञापन भेजा था जिस पर उपायुक्त रजनीकांत कस्वां द्वारा महासंघ के पदाधिकारियों के साथ एक आवश्ययक बैैठक बुलाई जिसमें स्पष्टीकरण देते हुए बताया कि किसी भी व्यापारी को घबराने की आवश्यकता नहीं है।  उन्होंने व्यापारियों के सम्मान में कहा कि व्यापारी तो उनके कस्टोडियन हैं। कस्वां द्वारा बताया गया कि जो व्यापारी नहीं हैं और फर्जी तरीके से जीएसटी नंबर का उपयोग कर रहे हैं, जो फेक आईटीसी उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे हैं उन लोगों को जांच के दायरे में रखा जायेगा। डोर टू डोर सर्वे किसी भी सूरत में करने की कोई योजना विभाग की नहीं है। महासंघ ने सभी व्यापारियों से अपील की है कि किसी भी भ्रांति या फेक मैसेज के झांसे में न आएं यदि उन्हें कोई संशय है तो महासंघ के किसी भी पदाधिकारी से संपर्क करें। मुलाकात करने वालों में अध्यक्ष किशन गुप्ता, भगवान चंदीराम, अशोक बिंदल, सीए विकास अग्रवाल, कमल गंगवाल, राजकुमार गर्ग, जरनैल सिंह, विजय पांड्या, सरबजीत सिंह छाबड़ा आदि उपस्थित रहे। अंत में सभी व्यापारियों ने उपायुक्त प्रशासन रजनीकांत कसवां का सभी व्यापारीगण ने आभार व्यक्त किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ