Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर से केदारनाथ पैदल यात्रा कर लौटे मुकेश को किया सम्मानित

अजमेर से केदारनाथ पैदल यात्रा कर लौटे मुकेश को किया सम्मानित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
राष्ट्रीय जन सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा अजयनगर स्थित पूज्य झूलेलाल मन्दिर में अजमेर से केदारनाथ पैदल यात्रा कर लौटे मुकेश खटवानी का माला, साफा पहनाकर व साई झुलेलाल साहिब का दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

समिति के संस्थापक नानक गजवानी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सम्मान समारोह में पैदल यात्री मुकेश खटवानी ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि चलते चलते उनके पैरों में छाले पढ़ जाते थे परन्तु उसने हिम्मत नहीं हारी,अकेले जंगलों से गुजरते डर भी लगा परन्तु बाबा का नाम लेता गया आगे बढ़ता गया। कही अच्छे लोग भी मिले जिन्होंने पाव दबाकर उसकी सेवा व हौसलाअफजाई करी।

समिति के अध्यक्ष मनोज झमनानी ने बताया कार्यक्रम में रमेश लखानी, हरीश गजवानी, प.राजू शर्मा, शंकर सबनानी, चन्द्र लखानी, नानक गजवानी, किशोर विधानी, भगवान सबलानी, श्री भाई, विष्णु, महेश,कमल व नारी भाई उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ