Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व तम्बाकु निषेध दिवस पर मैराथन, तम्बाकु निषेध सप्ताह का आगाज

विश्व तम्बाकु निषेध दिवस पर मैराथन तम्बाकु निषेध सप्ताह का आगाज

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनुज पिंगोलिया ने बताया कि विश्व तम्बाकु निषेध दिवस के उपलक्ष्य में तम्बाकु निषेध सप्ताह 25 मई से 31 मई तक निर्धारित की गई। इसमें विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसके अन्तर्गत 25 को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई । जिले के अन्य विभागों को कार्य योजना समझाकर समन्वय स्थापित किया गया । इस प्रकार ब्लॉक स्तर पर भी एसडीएम की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय कमेटी का गठन कर गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं । 

26 मई को आमजन को जागरूक करने  के लिए मैराथन का आयोजन किया गया । मैराथन सुबह 6:30 बजे से पुरानी चौपाटी आनासागर लिंक रोड, क्रिशनगंज शिव मन्दिर के समाने से अरबन हाट वैशाली नगर तक आयोजित की गई । जिसमे काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया । मैराथन की समाप्ति पर

विश्व तम्बाकु निषेध दिवस पर मैराथन तम्बाकु निषेध सप्ताह का आगाज

जिला कलेक्टर डॉ भारती दीक्षित ने संबोधित किया । मैराथन विजेताओं को पुरस्कृत किया गया । मैराथन में लायंस क्लब, अजमेर साईकिल कम्युनिटी, नर्सिंग स्टूडेंट, चिकित्सा विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों, विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों सहित आमजन ने भाग लिया । 

अतिरिक्त चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संपत जोधा, लायंस क्लब की स्वस्थ्य भारत की डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन आभा गांधी, लायन राजेंद्र गांधी, लायन सुनील शर्मा,  श्रीकिशन पारीक, जगदीश विजय, पुष्पा क्षेत्रपाल सहित अन्य मौजूद थे । इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने खुले आसमान में रंगबिरंगे गुब्बारे छोड़ कर सभी से तंबाकू छोड़ने का आह्वान किया । सभी उपस्थित जनों ने तंबाकू सेवन नही करने एवम् अन्य लोगो को इसके लिए जागरूक करने के लिए संकल्प लेते हुए हस्ताक्षर किए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ