Ticker

6/recent/ticker-posts

नन्हे कलाकारों ने परिण्डों में भरे रंग

नन्हे कलाकारों ने परिण्डों में भरे रंग

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
भारत विकास परिषद अजयमेरू शाखा अजमेर द्वारा आज रायन इंटरनेशनल स्कूल अजमेर में पर्यावरण संरक्षण पर एक कार्यक्रम आयोजित किया।
नन्हे कलाकारों ने परिण्डों में भरे रंग

कार्यक्रम प्रभारी अनुपम गोयल ने बताया कि आज स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने पक्षी परिण्डो पर पर्यावरण संरक्षण पर चित्र बनाए। परिण्डो को सुंदर सजाया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को प्रकृति से जोड़ना है।

शाखा अध्यक्ष अशोक टांक ने बताया कि यह परिण्डे बच्चों को शाखा द्वारा उपहार स्वरूप बच्चों दिये गये है एवं बच्चों ने प्रति दिन इनमें पानी भरने की शपथ ली । बच्चों को इस कार्यक्रम के द्वारा यह सीखने को मिलेगा कि उन्हें प्रकृति के सभी जीव जन्तु की सेवा करनी चाहिए।

आज के कार्यक्रम के लिए 100 परिण्डे शाखा सदस्य महेश सांखला द्वारा उपलब्ध कराए गए।

लोक कला संस्थान से संजय सेठी के द्वारा बच्चों को सुंदर चित्रकारी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। संजय सेठी द्वारा बच्चों को बताया गया कि पर्यावरण संरक्षण का प्रकार हमें प्रकृति से जोड़ना का कार्य करता है।

कार्यक्रम में शाखा प्राचार्य संगीता आचार्य ने छात्र एवं छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण पर मार्गदर्शन किया।

शाखा सचिव ब्रजेश माथुर ने बताया कि शाखा द्वारा भीष्ण गर्मी को देखते हुए पक्षी परिण्डे वितरण सेवा कार्य शाखा द्वारा मई व जून माह में निरंतर चलेगा। वर्षा रितु में शाखा द्वारा वृक्षारोपण भी किया जायेगा।

शाखा वित्त सचिव रमेश चन्द सैन ने बताया कि इस वर्ष शाखा द्वारा बच्चों के लिए समय कैम्प का आयोजन स्थानीय सेंट्रल एकेडमी स्कूल प्रगति नगर कोटडा में 15 जून 2023 से आयोजित किया जा रहा है । जिसमें बच्चों को विभिन्न प्रकार के कोर्स कराये जायेंगे।

आज के कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष अशोक टांक, सचिव  ब्रिजेश माथुर, वित्त सचिव रमेश चन्द सैन, कार्यक्रम प्रभारी अनुपम गोयल, संजय सेठी, कमलेश जैन, गौरव शर्मा, मोहित जोशी सहित शाखा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ